Ranchi News: डीपीएस में इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग और मोटिवेशनल स्किल्स पर कार्यशाला का आयोजन
50 स्कूलों के 100 से अधिक शिक्षकों की रही भागीदारी
कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों को उनकी शिक्षण पद्धति को बढ़ाने के लिए नवीन तरीकों, प्रभावी विचारों और उन्नत तकनीकों से लैस करना था.
रांची: रत्ना सागर प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रांची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुरूप इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग और मोटिवेशनल स्किल्स पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में 50 स्कूलों के 100 से अधिक शिक्षकों की उत्साही भागीदारी देखी गई.
कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों को उनकी शिक्षण पद्धति को बढ़ाने के लिए नवीन तरीकों, प्रभावी विचारों और उन्नत तकनीकों से लैस करना था. इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन चेन्नई के लोयोला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर, डॉ. लज़ार सेल्वा थे. पूरे भारत में प्राचार्यों, शिक्षकों, छात्रों और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षित करने में एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. सेल्वा ने शिक्षकों को नए दृष्टिकोण प्रदान करते हुए ध्वन्यात्मकता, सुनने और पढ़ने के कौशल पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की.
इस अवसर प्राचार्य डॉ. आर.के. झा ने शिक्षकों के लिए निरंतर व्यावसायिक विकास के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों में सबसे आगे रहने के लिए सशक्त बनाती हैं. डीपीएस रांची में, हम एनईपी 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप, शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए विकास और सीखने के माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव साबित हुई, जिससे अंग्रेजी भाषा शिक्षा में प्रभावी शिक्षण के नए रास्ते खुले. इसने शिक्षण समुदाय में शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यावसायिक विकास के प्रति डीपीएस रांची के समर्पण को मजबूत किया.