Ranchi News: कांके में नर्स ने कीटनाशक पीकर दी जान, पति के अफेयर से थी आहत
चान्हो सीएचसी में नर्स का काम करती थी शालिनी

के मायके वालों के अनुसार उसके पति का प्रेम प्रसंग किसी अन्य लड़की के साथ चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. कुछ महीने पहले प्रेम प्रसंग विवाद को सुलझाने के लिए कांके स्थित उसके मायके में दोनों पक्षों की बैठक हुई थी.
रांची: पति के अफेयर से आहत हो कर एक नर्स ने कीटनाशक पीकर जान दे दी. मामला कांके थाना क्षेत्र का है. मृतका पंडरा निवासी बतायी जा रही है. वह चान्हो सीएचसी में नर्स का काम करती थी. जानकारी के मुताबिक शालिनी ने जनवरी 2022 में पंडरा बनहोरा निवासी रवि विकास तिर्की के साथ प्रेम विवाह किया था. शालिनी के मायके वालों के अनुसार उसके पति का प्रेम प्रसंग किसी अन्य लड़की के साथ चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. कुछ महीने पहले प्रेम प्रसंग विवाद को सुलझाने के लिए कांके स्थित उसके मायके में दोनों पक्षों की बैठक हुई थी. बेटी का घर बस जाए यह सोचकर घरवालों ने शालिनी को ससुराल भेज दिया था, परंतु इस मसले का कोई हल नहीं निकला.
