झारखण्ड के निवेशकों के साथ झामुमो लड़ेगा हक की लड़ाई: विनोद पांडे 

विनोद पांडे ने कहा, हजारों निवेशकों ने की अब तक आत्महत्या

झारखण्ड के निवेशकों के साथ झामुमो लड़ेगा हक की लड़ाई: विनोद पांडे 
विनोद पांडे (फाइल फोटो)

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने भाजपा को घेरते हुए पूछा,सहारा में निवेश करने वाले झारखंडियों का पैसा वापस नहीं करने का जिम्मेवार कौन. अमित शाह जी आप सहकारिता मंत्री हैं, फिर भी झारखण्ड के 1.50 करोड़ निवेशकों का भुगतान क्यों नहीं हो रहा.

रांची: सहारा के नाम पर मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया. इसके लिए केंद्रीय सहकारिता देश के केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्रालय जिम्मेवार है, जिसके मंत्री अमित शाह हैं. पिछले दिनों झारखण्ड आकर केंद्रीय सह सहकारिता मंत्रालय के मंत्री अमित शाह ने झारखण्ड के करीब 1.50 करोड़ निवेशकों और भुक्तभोगियों के जले पर नमक छिड़का है. सहकारिता मंत्री आए और जुमला देकर चले गए. कहा भाजपा की सरकार बनाओ तो झारखण्ड के निवेशकों का पैसा वापस कर देंगे. झारखंडियों के साथ ये सौदा वाली बात कैसी? क्या झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनी तभी निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा वापस होगा अन्यथा नहीं. यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का मामला है. आप निवेशकों का पैसा क्यों वापस नहीं कर देते. ये बातें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कही. विनोद पांडे पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा आखिर सहारा में निवेश करने वालों का पैसा वापस नहीं करने का जिम्मेवार कौन है. राज्य या केंद्र सरकार. 

झामुमो लड़ेगा झारखण्डी निवेशकों के हक की लड़ाई

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सुब्रत राय को जेल में बंद करने के बाद सहारा की संपत्ति को बेचकर 25 हजार करोड़ जमा किया गया था. लेकिन सहकारिता मंत्री रहते ये राशि निवेशकों के बीच अमित शाह ने क्यों नहीं वितरित कराई. विनोद कुमार पांडे ने आगे बताया कि भले ही केंद्र सरकार झारखण्ड के निवेशकों की अनदेखी करे, लेकिन झामुमो हर स्तर पर निवेशकों के साथ उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. हालांकि यह राज्य सरकार का मामला नहीं है बावजूद इसके हम केंद्र सरकार ने झारखण्ड के निवेशकों के लिए लड़ाई लड़ेंगे. 

पोर्टल बनाया और आवेदनों को स्वीकृत कर दिया

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि 19 जुलाई 2023 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया कि तीन से चार माह में निवेशकों का पैसा वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए वेब पोर्टल का निर्माण किया गया और निवेशकों से आवेदन मांगे गए, लेकिन 90 प्रतिशत आवेदन स्वीकृत कर दिए गए. यह दुर्भाग्य ही है कि आज देश का पैसा लेकर सहारा परिवार के लोग विदेशों में ऐश कर रहें हैं और निवेशक आत्महत्या. ये वही लोग हैं, जिन्होंने एक भी आत्महत्या करने वाले परिवार की सुध नहीं ली और सुब्रत राय के मरने पर उनके घर गए. 

इस मौके पर सहारा से अपने निवेश किए राशि वापस पाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहे विश्व भारती जनसेवा संस्थान के जनार्दन मिश्रा ने बताया कि उनका एक करोड़ रुपया सहारा में फंसा. उनके एकलौते बेटे की मौत हो चुकी है. अपने निवेश किए गए पैसों के लिए उन्होंने कई बार गुहार लगाई लेकिन मुझे कहा गया कि उपर तक पहुंच होगी तब पैसा मिलेगा. हर बार धोखा ही हुआ. अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं हमारे पैसों का भुगतान क्यों नहीं कर देते. झारखण्ड के लोगों का सिर्फ मूलधन सहारा के 1800 करोड़ फंसा हुआ है. 

यह भी पढ़ें भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण