पूरे राज्य को दीमक की तरह आउटसोर्स खा रही है, जिसे हटाना सरकार की प्राथमिकता: इरफान अंसारी
श्रमिक संघ ने प्रोजेक्ट भवन के समीप दिया धरना

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ. मंत्री ने संघ की मांगों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर और हटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड की माटी में रहने वाले नौजवानों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है.
रांची: पूरे राज्य को दीमक की तरह आउटसोर्स खा रही है, जिसे हटाना सरकार के प्राथमिकता है. ऐसे में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ को हम आश्वस्त करते हैं कि इसे मुख्यमंत्री से मिलकर हटाने का काम करेंगे. राजकीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से प्रोजेक्ट भवन घेराव कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं. इरफ़ान अंसारी मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर श्रमिक संघ के धरना स्थल पर आकर उक्त आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में विद्युत कर्मियों का मानदेय है, उसमें भी बढ़ोतरी को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने श्रमिक संघ के सभी मांगों को जांच बताते हुए कहा कि झारखंड की माटी में रहने वाले नौजवानों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है.
मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

इस दौरान कर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी पुलिस की हुई. मौके पर डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने मामले को संभाला अन्यथा मामला काफी गरम था. आगे बढ़ने से रुकने के उपरांत श्रमिक संघ के हजारों सदस्यों ने गोलचक्कर मैदान प्रोजेक्ट भवन रास्ते में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे उसे रास्ते से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.
इस अवसर पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. इस कमिटमेंट के साथ अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो श्रमिक संघ आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा और जो भी कदम उठाना होगा उठाया जाएगा.
धरना प्रदर्शन में अमित शुक्ला, मुकेश साहू,धीरेन्द्र पंडेय,मोनू कुमार,अरुण गुप्ता,बालो साव,मंटू ठाकुर,सतीश विश्वकर्मा,तैयब अंसारी,प्रिंस तिवारी,सुनील सिंह,रामलाल राम,सरवन दास,मनीष शर्मा,पीकू दुबे,बीरेंद्र यादव,गुप्तानाथ यादव,अनिकेत सिंह,विजय सिंह,शिवनारायण साहू, सूर्यदेव सिंह,राजेंद्र राम,आयुष कुमार सिंह,अविनाश पूरी,आशीष पासवान,समीर दीपक,अकरम हुसैन,राधेश्याम सिंह,सुशील सोरेन,कुलदीप मिंज,सरवन प्रसाद,नवीन तिर्की,पीतांबर,सुशील पासी,त्रिवेणी पासी,नीलांबर,अबू तालिब,देवेंद्र नाग,पुना सिंह,हीरालाल यादव,अमीत टेटे,सुरज उरांव,गौतम कुमार,असीम सोरेंग,प्रमोद मिंज,अल्फोंस तिग्गा,अनूप टोप्पो,अखिलेश बड़ा,रविन्द्र नाथमिश्र,अर्पण कुजूर,विल्सन मिंज,अत्यंत कुजूर,लोकनाथ अहीर,जॉनसन मिंज,दिनेश टोप्पो सहित हजारों विद्युत कर्मी शामिल हुए.