हेमंत सोरेन ने विस चुनाव के बाद फुर्सत के क्षणों को सोशल मीडिया पर किया साझा
पत्नी कल्पना एवं माता संग रिलेक्स करते नज़र आये हेमंत सोरेन
By: Subodh Kumar
On

तस्वीरों के साथ पोस्ट में उन्होंने एक लाइन (चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण.) भी Quote की है. सीएम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन के सिर पर तेल मालिश करती नजर आ रही हैं.
रांची: विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के कई नेता-विधायक चुनाव प्रचार में पसीना बहाते दिखे. बुधवार को विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण के साथही विधानसभा चुनाव का समापन हो गया. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने अपने फुर्सत के क्षणों की कुछ तस्वीरों को साझा की.

चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण। pic.twitter.com/pFkw6arUyE
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 21, 2024
यह भी पढ़ें Koderma News: बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा देना स्कूलों का अनिवार्य दायित्व: डॉक्टर नीरा यादव
Edited By: Subodh Kumar