बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने ली बढ़त, 14004 मतों से आगे

बोकारोः राज्य में दो सीटों (दुमका और बेरमो) पर विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) की मतों की गिनती जारी है. मतों के आ रहे रुझानों के अनुसार दुमका विधानसभा सीट (Dumka Assembly Seat) पर कमल खिलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं बेरमो सीट पर कांग्रेस (Congress on Bermo seat) ने बड़ी बढ़त बनाकर बीजेपी को जीत से दूर कर दिया है.

#35_बेरमो_विधानसभा_उपचुनाव के मतगणना की तैयारी पूर्ण। पुलिस अधीक्षक एवं वरीय अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्र का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand @ANI @PTI_News pic.twitter.com/X1hwJkWJYK
— DCBokaro (@BokaroDc) November 9, 2020
कांग्रेस प्रत्याशी 12754 मतों से आगे
बेरमो विधानसभा उपचुनाव (Bermo Assembly By-election) के बारहवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 12754 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को मिले 64871 वोट, जबकि बीजेपी को 52117 मत मिले.
कुमार जयमंगल 11756 मतों से चल रहे आगे
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 11वें राउंड में 11756 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को 58543 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 46787 वोट मिले हैं.
10398 मतों से आगे कांग्रेस के कुमार जयमंगल
अगर दसवें राउंड की बात करें तो बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 10398 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को अबतक 52638 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 42238 वोट मिले.
नौवें राउंड में 9396 मतों से आगे
वहीं बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 9396 मतों से आगे हैं. कांग्रेस को अबतक 46380 वोट मिले. बीजेपी को 36984 वोट मिले.
9024 मतों से पिछड़ी बीजेपी
आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 9024 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को अबतक 41495 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी को 32471 मत मिले.
कांग्रेस के कुमार जयमंगल 7881 वोटों से आगे
सातवें राउंड की गिनती में कांग्रेस बीजेपी से 7881 मतों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस को मिला 36341 मत, जबकि बीजेपी को 28660 वोट मिले.
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7135 वोटों से आगे
छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 7135 मतों से बढ़त बनाए हुए. कांग्रेस को 30758 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 23663 वोट मिले हैं.
बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 3843 मतों से आगे
पांचवें राउंड में भी कांग्रेस अपनी बढ़त पर कायम है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 3843 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 24769 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 20864 वोट मिले.
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 410 मतों से आगे
चौथे राउंड में भी कांग्रेस अपनी बढ़त पर कायम है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 410 मतों से आगे चल रहे हैं. इन्होंने चौथे राउंड में योगेश्वर महतो बाटुल को पछाड़ दिया है.
तीसरे राउंड में बीजेपी 487 मतों से आगे
तीसरे राउंड की मतों की गिनती समाप्त होने पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल 487 मतों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी को 5209 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को 4276 मत मिले हैं.
जयमंगल को 8903 वोट, योगेश्वर को 8457 मत
बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल को दूसरे राउंड में 8903 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो को 8457 मत मिले हैं.
पहले राउंड में योगेश्वर, दूसरे राउंड में कुमार जयमंगल आगे
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड बीजेपी के नाम रहा. यहां कांग्रेस 28 मतों से पिछड़ गया है. जबकि दूसरे राउंड में कांग्रेस के नाम रही. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल 446 मतों से आगे चल रहे हैं.
Related Posts
Latest News
