आदिवासियों से भाजपा का मोह भंग, कोर वोटरों पर फोकस की तैयारी, रघुवर दास की वापसी इसी रणनीति का हिस्सा

आदिवासियों से मोह भंग होने के बाद पार्टी अब अपने कोर वोटरों पर करेगी फोकस 

आदिवासियों से भाजपा का मोह भंग, कोर वोटरों पर फोकस की तैयारी, रघुवर दास की वापसी इसी रणनीति का हिस्सा
जनता का अभिनंदन स्वीकार करते रघुवर दास

रघुवर दास ने भले ही अचानक इस्तीफा दिया हो लेकिन इसकी पृष्ठभूमि पिछले हफ्ते तैयार हो गई थी. रघुवर दास दिल्ली गए थे. वहां केंद्रीय नेताओं से उनकी मुलाकात हुई और सारी बातें दिल्ली में ही तय हुईं. गृहमंत्री अमित शाह की सहमति से पूरी योजना बनी

सुनील सिंह

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास को लेकर भाजपा की राजनीति में हलचल है. रघुवर दास गुरुवार की शाम रांची लौटे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. शुक्रवार को वह जमशेदपुर पहुंचे यहां भी उनका जोरदार स्वागत हुआ. रघुवर दास अब मकर संक्रांति के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. रघुवर दास ने भी कहा है कि वह संगठन में काम करना चाहते हैं.  इससे संकेत साफ हैं कि वह अब संगठन में ही काम करेंगे . 

संगठन में उनकी क्या भूमिका होगी यह तय होना अभी बाकी है. वह प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होंगे या फिर केंद्रीय संगठन में जाएंगे. इसको लेकर अभी पूरी तरह स्थिति साफ नहीं है. लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार रघुवर दास की भूमिका झारखंड में ही होगी. पार्टी उन्हें झारखंड में सक्रिय करेगी. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल सकते हैं. भाजपा अब नई रणनीति के साथ राज्य में आगे बढ़ेगी. आदिवासियों से मोह भंग हो चुका है. इसलिए वह अब अपने कोर वोटरों पर फोकस करेगी. रघुवर दास की वापसी इसी रणनीति का हिस्सा है. आदिवासियों से मोह भंग होने के बाद पार्टी अब अपने कोर वोटरों पर फोकस करेगी. उन्हें आगे बढ़ाएगी.

रघुवर दास ने भले ही अचानक इस्तीफा दिया हो लेकिन इसकी पृष्ठभूमि पिछले हफ्ते तैयार हो गई थी. रघुवर दास दिल्ली गए थे. वहां केंद्रीय नेताओं से उनकी मुलाकात हुई और सारी बातें दिल्ली में ही तय हुईं. गृहमंत्री अमित शाह की सहमति से पूरी योजना बनी. विधानसभा चुनाव के पहले रघुवर दास सक्रिय राजनीति में लौटना चाहते थे, लेकिन अमित शाह ने रघुवर दास से कहा था कि अभी आपकी झारखंड में जरूरत नहीं है. जब जरूरत होगी तो आपको बता दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें Giridih News: मंईयां सम्मान राशि भुगतान सहित अन्य समस्याओं का समाधान करे सरकार : फॉरवर्ड ब्लॉक

विधानसभा चुनाव में झारखंड में जब भाजपा को करारी हार मिली तो फिर पार्टी ने रघुवर दास की जरूरत और अहमियत समझी. इसके बाद उन्हें राज्यपाल पद छोड़ने को कहा गया.

यह भी पढ़ें Koderma News: भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा एवं सत्संग का आयोजन

झारखंड में हार की केंद्रीय नेतृत्व ने जब समीक्षा की तो कई बातें सामने निकल कर आई. पार्टी ने जिन नेताओं पर भरोसा किया व उन्हें आगे बढ़ाया वह कुछ कर नहीं पाए. जनता का विश्वास नहीं जीत पाए. आदिवासी कार्ड फेल हो गया. आदिवासियों को अपने पाले में करने को लेकर सारे प्रयास विफल हो गए. आदिवासियों ने भाजपा का साथ नहीं दिया 28 में से सिर्फ एक सीट बीजेपी जीत पाई. सरायकेला में चंपई सोरेन भाजपा नहीं बल्कि अपनी वजह से जीते हैं.
भाजपा झारखंड में अब नई रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है. भाजपा अब अपने कोर वोटर पर ध्यान देगी. उन्हें अब महत्व देगी और आगे बढ़ाएगी. भाजपा  रणनीति के तहत ओबीसी,  जेनरल और दलितों को साथ लेकर आगे बढ़ेगी. इन वर्गों का समर्थन अभी भी इंडिया गठबंधन के मुकाबले भाजपा के साथ अधिक है. यदि इन पर और फोकस किया गया, राजनीति में इनको तरजीह दी जाएगी आगे तो आने वाले दिनों में भाजपा को इसका लाभ मिलेगा. भाजपा ने मान लिया है कि यदि अब भी उनकी उपेक्षा की गई तो हालात और खराब होंगे. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल

भाजपा अब ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाह रही है. पार्टी में ओबीसी वर्ग से कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं है जिसे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सके. कहने को तो कई नाम हैं लेकिन कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिस पर पार्टी भरोसा कर सके. राज्य स्तर पर किसी की पहचान नहीं है.

तमाम नामों पर  मंथन के बाद ही पार्टी ने रघुवर दास के नाम पर विचार किया. झारखंड में अभी भी रघुवर दास ओबीसी समाज के सबसे बड़े नेता हैं. इनका प्रभाव पूरे राज्य में है. न सिर्फ ओबीसी वर्ग में बल्कि दूसरी जातियों में भी इनकी पकड़ है. अनुभवी के साथ-साथ कुशल रणनीतिकार भी हैं.

24 साल में रघुवर दास ही ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. इस दौरान उन्होंने कई दलों तोड़फोड़ कर विधायकों की संख्या बढ़ाई थी. रघुवर दास इसके पहले दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. रघुवर दास का कार्यकाल भी अच्छा रहा था. विकास के अनेक काम हुए. भले दूसरी बार उनकी सरकार नहीं बनी, लेकिन उनके कार्यकाल में हुए काम को भुलाया नहीं जा सकता है.

रघुवर दास स्वभाव से कड़क हैं. हालांकि यह कड़कपन कहीं फायदेमंद रहा तो कहीं नुकसानदेह. अधिकारियों में उनकी  हनक थी. अधिकारी डरते थे और काम करते थे.  दूसरी ओर यही कड़ापन से उनको नुकसान भी पहुंचा. कार्यकर्ताओं और लोगों में नाराजगी बढ़ी. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

लेकिन समय के साथ रघुवर दास अब बहुत बदल गए हैं. पिछली गलतियों से उन्होंने सबक लिया है. अब उनके हाव-भाव काफी बदल गए हैं. ओडिशा में उन्होंने 14 महीने के कार्यकाल में राज्यपाल के रूप में बेहतर काम किया है. वह 1 साल तक गांव-गांव घूमते रहे. लोगों की समस्या सुनते रहे और उसका निराकरण भी करते रहे. राजभवन भी वहां जनता के लिए सुलभ हो गया था. राज्य में भाजपा की पहली बार सरकार बनी.

तमाम पहलुओं पर विचार और मंथन के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने रघुवर दास को सक्रिय राजनीति में लाने का फैसला लिया है. शिवराज सिंह चौहान लक्ष्मीकांत वाजपेयी और हिमंता विश्व शर्मा सहित कई नेताओं ने रघुवर दास के पक्ष में अमित शाह को अपनी रिपोर्ट दी थी. इसके बाद ही रघुवर दास पर फैसला लिया गया. बहुत संभव है कि रघुवर दास अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे. हमारे सूत्र बताते हैं कि रघुवर दास राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाए जाएंगे. बल्कि उन्हें झारखंड की राजनीति में ही सक्रिय किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भाजपा में कई नाम हैं. रघुवर दास की जरूरत झारखंड में है. इसलिए उनकी सेवा यहीं ली जाएगी. रघुवर दास भी झारखंड की राजनीति में ही सक्रिय रहना चाहते हैं. रघुवर दास की वापसी की खबर से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

रघुवर दास को जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा तो संभव है बाबूलाल मरांडी विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बनेंगे और सीपी सिंह को मुख्य सचेतक बनाया जा सकता है. इन तीनों नाम पर फैसला फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है.

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत