Big breaking- हजारीबाग में छात्र नेताओं के साथ होगी पीएम मोदी की मुलाकात
21 और 22 सितम्बर को आयोजित हुई थी सीजीएल की परीक्षा
21 और 22 सितम्बर को झारखंड में सीजीएल की परीक्षा हुई थी, छात्र नेताओं के द्वारा परीक्षा में कदाचारा का दावा किया जा रहा है. हालांकि हेमंत सरकार की ओर से कदाचार पर रोक लगाने के लिए परीक्षा के दौरान इंटरनेंट बंद करने का सख्त फैसला भी लिया गया था, अब छात्र नेताओं ने पीएम मोदी के सामने गुहार लगाने का फैसला किया है.
रांची: हजारीबाग दौरे पर पहुंच रहे पीएम मोदी कल सीजीएल परीक्षार्थियों एक प्रतिनिधित्व के साथ मुलाकात कर सकते हैं. इसके पहले छात्र नेताओं के द्वारा सीएम हेमंत से मुलाकात की कोशिश की गयी थी, लेकिन सीएम हेमंत से मुलाकात नहीं हो सकी. दावा किया जाता है कि इसके बाद छात्रों की ओर से पत्थरबाजी की शुरुआत की गयी. प्रशासन ने इस मामले में 16 नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
21 और 22 सितम्बर को आयोजित हुई थी सीजीएल की परीक्षा
आपको बता दें कि 21 और 22 सितम्बर को झारखंड में सीजीएल की परीक्षा हुई थी, छात्र नेताओं के द्वारा परीक्षा में कदाचारा का दावा किया जा रहा है. हालांकि हेमंत सरकार की ओर से कदाचार पर रोक लगाने के लिए परीक्षा के दौरान इंटरनेंट बंद करने का सख्त फैसला भी लिया गया था, अब छात्र नेताओं ने पीएम मोदी के सामने गुहार लगाने का फैसला किया है. हालांकि, छात्रों के इस आरोप के पीछे सियासी वजह के भी दावे किया जा रहे हैं. कई सियासी जानकारों का दावा है कि छात्रों को आगे कर भाजपा हेमंत सरकार को किसी भी तरह से कटघरे में खड़ा करना चाहती है. जबकि कदाचार पर रोक के लिए हेमंत सरकार ने इंटरनेट तक बंद करने का सख्त फैसला किया. निश्चित रुप से पीएम मोदी से इस मुलाकात के बाद अब एक नयी सियासत की शुरुआत होगी.