बंद कमरे से नशे की हालत में मिली युवती, वृद्धा आश्रम संचालक मुश्ताक़ पर यौन उत्पीड़न का आरोप
सीसीएल क्वार्टर से युवती को किया गया बरामद

कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. गुरुवार की रात अंदर से मदद की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने मुखिया व सीसीएल सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. कमरे में अंदर युवती बिस्तर पर रो रही थे. वह नशे की हालत में थी.
रामगढ़: रामगढ़ के रिवर साइड भुरकुंडा के चीफ हाउस क्रांति क्लब कॉलोनी स्थित सीसीएल क्वार्टर से एक युवती को नशे की हालत में बरामद किया गया. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. गुरुवार की रात अंदर से मदद की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने मुखिया व सीसीएल सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. कमरे में अंदर युवती बिस्तर पर रो रही थे. वह नशे की हालत में थी. युवती ने मुश्ताक अंसारी नामक शख्स पर आरोप लगाया है कि उसे मुश्ताक ने शराब पिलाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की है. युवती ने बताया कि मुश्ताक अंसारी ने उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की है. उसे और कुछ याद नहीं है.
