केंद्र सरकार अडानी और मणिपुर मामले पर पूरी तरह मौन: केशव महतो कमलेश

कांग्रेस ने निकाला राजभवन मार्च

केंद्र सरकार अडानी और मणिपुर मामले पर पूरी तरह मौन: केशव महतो कमलेश
राजभवन मार्च में शामिल कांग्रेसी.

अडानी एवं उनके सहयोगियों को बचाने और मणिपुर में जारी हिंसा की अनदेखी करने के विरोध में कांग्रेस ने आज बुधवार को राजभवन मार्च निकाला. शहीद स्थल से राजभवन तक पैदल मार्च किया गया, जहां यह मार्च सभा में परिवर्तित हो गया.

रांची: अडानी एवं उनके सहयोगियों को बचाने और मणिपुर में जारी हिंसा की अनदेखी करने के विरोध में कांग्रेस ने आज बुधवार को राजभवन मार्च निकाला. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित देशव्यापी राजभवन मार्च झारखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में शहीद स्थल से राजभवन तक पैदल मार्च किया गया, जहां यह मार्च सभा में परिवर्तित हो गया.

मोदी जी मणिपुर को भारत का अंग नहीं मानते: केशव महतो कमलेश

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी और मणिपुर मामले पर पूरी तरह मौन है. हमारे नेता सदन में दोनों मामलों को लगातार उठा रहे हैं. मणिपुर में शांति बहाली की मांग कांग्रेस द्वारा लगातार जारी है लेकिन मोदी जी चुप हैं अडानी और उनके सहयोगीयो के जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है,रिश्वतखोरी का खुलासा हुआ है लेकिन आज तक इस मामले पर जनता के सामने केंद्र सरकार ने सफाई देने की भी जरूरत महसूस नहीं की. जिस तरह से मणिपुर जल रहा है,लगातार हिंसा हो रही है,कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए. दोनों मुद्दे पर प्रधानमंत्री मौन है. वहां के मुख्यमंत्री भी इस मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें हटाने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. लगता है मोदी जी मणिपुर को भारत का अंग नहीं मानते तभी इस मामले पर पूरी तरह ख़ामोशी की चादर ओढ़े हुए हैं.

प्रधानमंत्री के मुंह पर ताला लगा है: प्रदीप यादव

कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि यह जनता की आवाज है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उनके सवालों का जवाब दें. पिछले 1 वर्ष में अमित शाह दर्जनों बार झारखंड आ चुके हैं लेकिन मणिपुर जो वर्षों से जल रहा है, हत्याएं,बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं,संवैधानिक मूल्यों की हत्या हो रही है लेकिन गृह मंत्री को वहां जाने का वक्त नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री के मुंह पर ताला है. पूरे विश्व का दौरा प्रधानमंत्री कर रहे हैं लेकिन मणिपुर नजर नहीं आ रहा है. इस लोकतंत्र की यह बड़ी घटना है. अडानी प्रकरण पूरी तरह जनता के सामने है लेकिन अडानी को बचाने के लिए मोदी जी भारत की प्रतिष्ठा को विश्व के सामने धूमिल कर रहे हैं.

अडानी को बचाने मोदी जी निकलेंगे तो जनता उन्हें गाड़ी से उतार देगी: राजेश कच्छप

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि मोदी जी शायद यह भूल गए हैं कि संविधान ने ही यह ताकत प्रदान की है कि चाय बेचते बेचते मोदी जी आज प्रधानमंत्री बन पाए. अगर अडानी को बचाने मोदी जी निकलेंगे तो जनता उन्हें गाड़ी से उतार देगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें खुद को मजबूत करना है. यकीनन कांग्रेस के नेतृत्व में मणिपुर जैसी घटना नहीं होगी. अगर हम संजिदगी के साथ नहीं रहेंगे तो देश में पूंजीपतियों का राज आ जाएगा और ऐसे ही पूंजीपतियों से 200 वर्षों तक लड़कर हमने आजादी हासिल की थी.

यह भी पढ़ें Giridih News: बगोदर, सरिया व बिरनी की जनता को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार

मोदी जी के कुकृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस: राधा कृष्ण किशोर

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक दल या व्यक्ति अंबेडकर जी का अपमान करता है तो यह एक व्यक्ति का अपमान नहीं पूरे हिंदुस्तान का अपमान है. ऐसा दल जो हिंदुस्तान का अपमान करे, किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था का राजनीतिक दल हो ही नहीं सकता. भारत मे अगर ऐसा कोई दल है तो वह है भाजपा. संविधान के माध्यम से देश में आर्थिक और सामाजिक समानता की जो कल्पना की गई थी वह समाप्त हो रहा है. कांग्रेस मोदी जी के कुकृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल

बाबा साहब को भाजपा अपमानित करने पर तुली है: इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जनता ने साफ मन बना लिया है कि मोदी सरकार को कुर्सी से उतारना है. अगर भारत में बाबा साहब का रचित संविधान नहीं होता तो आज अल्पसंख्यक,आदिवासी,पिछड़े हाशिये पर होते. देश के हर नागरिक को संविधान ने अधिकार दिया है और इस संविधान के जनक बाबा साहब को भाजपा अपमानित करने पर तुली है. अडानी के इशारे पर देश चल रहा है लेकिन देश संविधान से चलेगा मोदी के कानून से नहीं. मणिपुर की अनदेखी कर मोदी जी देश की सीमाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत

यह आंदोलन भारत की एकता को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ है: शिल्पी नेहा तिर्की

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने के लिए तरह-तरह की चीजों को परोसा जा रहा है. संविधान खतरे में है यह सिर्फ बातों में नहीं है, यह साफ दिख रहा है. संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी जिन पर है वह सदन में स्पीकर के ओहदे पर बैठकर आरएसएस का गुणगान करते हैं. भाजपा के लोग कहते हैं कि यहां बहुसंख्यकों का चलेगा अल्पसंख्यकों का नहीं, समाज तोड़ने की बात करते हैं. पहले छुप-छुप पर कर वार करते थे अब खुलेआम संविधान के खिलाफ बोलते हैं. यह आंदोलन भारत की एकता को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ है.

अडानी से यारी और मणिपुर से गद्दारी कांग्रेस होने नहीं देगी: राजेश ठाकुर 

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से संविधान और बाबा साहब का अपमान सदन में भाजपा द्वारा किया गया है, वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. हम संघर्ष जारी रखेंगे अडानी के लूट को रोकना है,मणिपुर जैसी घटनाओं को रोकना है. अडानी से यारी और मणिपुर से गद्दारी की जा रही है,कांग्रेस यह होने नहीं देगी. संगठन के माध्यम से हम लगातार विरोध करते रहेंगे. यह देश संविधान से चलेगा मोदी और अडानी के विधान से नहीं.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन
Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 
Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल