Koderma News: छठ महापर्व को लेकर हर तरफ उत्साह एवं उमंग की लहर
महिलाओं में खरना की तैयारी को लेकर देखा गया खासा उत्साह
By: Kumar Ramesham
On

कोडरमा जिले में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ जगह जगह चौक चौराहों पर छठ मईया के भावपूर्ण गीत बज रहे हैं. छठ घाटों की साफ सफाई तेजी से हो रही है.
कोडरमा: कोडरमा जिले में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ जगह जगह चौक चौराहों पर छठ मईया के भावपूर्ण गीत बज रहे हैं. छठ घाटों की साफ सफाई तेजी से हो रही है. पूजा समितियां जागृत हो छठ घाटों की सजावट समेत अन्य सुविधाएँ व्यवस्थित करने मेँ जुटी हैं. महापर्व के दूसरे दिन आज खरना को लेकर बाजारों मेँ खास चहल पहल दिखी. विश्व ख्याति प्राप्त झुमरी तिलैया मेँ सभी जगह छठ को लेकर पूजन सामग्री फल, नारियल, ईख, सूप दौरा की दुकानें सजी दिखीं. लोगबाग सामान खरीदते दिखे.

Edited By: Subodh Kumar