Koderma News: छठ महापर्व को लेकर हर तरफ उत्साह एवं उमंग की लहर
महिलाओं में खरना की तैयारी को लेकर देखा गया खासा उत्साह
कोडरमा जिले में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ जगह जगह चौक चौराहों पर छठ मईया के भावपूर्ण गीत बज रहे हैं. छठ घाटों की साफ सफाई तेजी से हो रही है.
कोडरमा: कोडरमा जिले में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. चारों तरफ जगह जगह चौक चौराहों पर छठ मईया के भावपूर्ण गीत बज रहे हैं. छठ घाटों की साफ सफाई तेजी से हो रही है. पूजा समितियां जागृत हो छठ घाटों की सजावट समेत अन्य सुविधाएँ व्यवस्थित करने मेँ जुटी हैं. महापर्व के दूसरे दिन आज खरना को लेकर बाजारों मेँ खास चहल पहल दिखी. विश्व ख्याति प्राप्त झुमरी तिलैया मेँ सभी जगह छठ को लेकर पूजन सामग्री फल, नारियल, ईख, सूप दौरा की दुकानें सजी दिखीं. लोगबाग सामान खरीदते दिखे.
महिलाओं में महापर्व और खरना की तैयारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया. कोडरमा बाजार चंदवारा जयनगर बाजार डोमचांच और सतगावाँ बाजार में भी खरना की खरीदारी को लेकर चहल पहल देखी गयी. जगह जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. जिले के झुमरी इन्द्रवा राजा तालाब तिलैया बस्ती नवादा बस्ती चेचाई जवाहर घाट शिवसागर धनी सिंह तालाब समेत आसपास के सभी छठ घाटों पर छठ पूजा को लेकर जरुरी इंतजाम किये जा रहे हैं. चारों तरफ आस्था व उल्लास का माहौल दिख रहा है. मालूम पडता है हर खास व आम आस्था के इस महापर्व मेँ खुद की पुर्ण सहभागिता के लिए आतुर है.