Garhwa News: वाहन चेकिंग में शराब की बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार
कई ब्रांडों की कुल 710 पेटियां की गयी जब्त

चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी द्वारा चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने हेतु बोला गया तो चालक ने अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात बतायी. पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो व्यक्ति स्कोर्ट कर चल रहे थे.
गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक कंटेनर वाहन से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने बरामद अवैध शराब समेत मामले में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है.

कंटेनर में लोड सामान के बारे पुछा गया तो चालक के द्वारा इलेक्ट्रोनिक्स सामान लोड होने की बात बताया गया. इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये तब चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी द्वारा चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने हेतु बोला गया तो चालक ने अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात बतायी. पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो व्यक्ति स्कोर्ट कर चल रहे थे. उक्त दोनों व्यक्ति को भी चेकिंग कर रहे छापामारी दल द्वारा पकड़ा गया है. इस संबंध में नगरउँटारी थाना कांड सं0-241/2024, दिनांक-05.12.2024 धारा-274/275 /292/338/336(3)/111/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 47 (a) उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण
01. गणपत लाल, उम्र 35 वर्ष, पिता पुरखाराम विश्नोई, पता- पादरडीह, पो०-सिंदास्या थाना- गुडामलानी, जिला बाड़मेर (राजस्थान).
02. पिंटु सैनी, उम्र 39 वर्ष, पे० ताराचंद सैनी, पता म०न०- 262/25, गली नं०- 17 मनोहरनगर, बसीरोड, पटौदी चौक, थाना न्यु कॉलोनी, जिला गुड़गांव
03. अमित कुमार, उम्र 41 वर्ष, पे० स्थ० फकीर चंद, पता म०नं० 101/26, गर्ल नं0- 15, मनोहरनगर, बसीरोड, नियर पटौदी चौक, थाना न्यु कॉलोनी, जिला- गुड़गांव (हरियाण)
बरामद सामान
01. कंटेनर वाहन (सं0-UP-21-ET-0940)
02. कंटेनर में लोड विदेशी शराब Mc Dowells (750ml)-5100 पीस (425 कार्टून)
03. Mc Dowells (180ml)-9120 पीस (190 कार्टुन)
04. White Blue (180ml)-2160 पीस (45 कार्टुन)
05. Budweiser Magnum (500 ml)-1200 पीस (50 कार्टुन
06. इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित फर्जी दस्तावेज
07. आई-20 कार (सं०-HR-26-DZ-2900)