Dhanabad News: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया उद्घाटन

राज्यपाल बोले- अस्पताल राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार

Dhanabad News: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया उद्घाटन
अस्पताल का उद्घाटन करते राज्यपाल संतोष गंगवार.

एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का यह उद्घाटन धनबाद के चिकित्सा क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो समाज के हर वर्ग को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है.

धनबाद: धनबाद के अत्याधुनिक स्पेशिऐलिटी अस्पताल SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. उद्घाटन समारोह में जिले के शीर्ष राजनेताओं में पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, बीजेपी झारखंड कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, बीजेपी नेत्री सिन्द्री तारा देवी, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, वाईस चांसलर बीबीएमकेयू राम कुमार सिंह, आईएमए धनबाद अध्यक्ष सहित, झारखंड राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अस्पताल के शीर्ष प्रबंधन और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह, एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह, सीओओ निकिता सिंह, निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह और सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. 

SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार: राज्यपाल

राज्यपाल ने अस्पताल में लगे शिलापट्ट के अनावरण के साथ ही अस्पताल की आधिकारिक घोषणा कर दी. तदुपरांत वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि की साथ दीप प्रज्वलन एवं इस अस्पताल के प्रणेता “ स्व० सर्वजीत सिंह” के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ही नहीं अपितु आस पास के राज्यों के निवासियों के लिये भी एक विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के नए युग की शुरुआत हुई. महामहिम राज्यपाल ने उद्घाटन के पश्चात अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा भी किया और वहां की अत्याधुनिक सुविधाओं का जायजा लेने के उपरांत कहा कि “ एक पुनीत लक्ष्य के साथ निर्मित यह विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल निश्चय ही झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के निवासियों के लिये संजीवनी सिद्ध होगा.” 

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की सुविधाओं से न केवल धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि समाज के हर वर्ग को समान चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने आशा जताई कि यह अस्पताल झारखंड में चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्य के लोगों की सेहत में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Dhanabad News: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया उद्घाटन
राज्यपाल से स्कूली बच्चों ने भी मुलाकात की.

एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के इस पावन अवसर पर सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह ने अस्पताल के उद्देश्यों और इसकी आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य धनबाद और आसपास के इलाकों के लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख न करना पड़े. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी एवं लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें Simdega News: सिमडेगा को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात जल्द, JSCA अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

गणेश प्रसाद सिंह ने कहा, "एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पूरी तरह से राज्य के सभी आम नागरिकों को समर्पित है. यह अस्पताल विश्वस्तरीय स्वास्थ मानकों के साथ चिकित्सा सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का काम करेगा, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखते हुए, इस अस्पताल में 80 बेड उन गरीबों के लिए भी आरक्षित किए गए हैं, जिससे धनाभाव के कारण चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लेने से कोई भी ग़रीब वंचित नहीं रह जाय. 

यह भी पढ़ें Dhanbad News: वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की सड़क हादसे में मौत

क्या क्या है सुविधा

अस्पताल में विभिन्न चिकित्सकीय विभाग़ो जैसे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ओर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे 19 सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा की की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, और सीसीयू जैसी विशेष सुविधाएं भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मोडुलर ऑपरेशन थिएटर, 24x7 इमरजेंसी सेवा, डायग्नोस्टिक लैब्स, और एडवांस्ड रेडियोलॉजी सेवाएं लायनैक, ब्रैची थेरेपी, के साथ कुल 32 स्पेशलिटी उपलब्ध हैं. अस्पताल की एक अन्य प्रमुख विशेषता यह है कि यहां पर लेज़र तकनीक का उपयोग विभिन्न उपचारों में किया जाता है. इससे सर्जरी के दौरान मरीजों को कम से कम दर्द और नुकसान होगा, और वे जल्दी ठीक होते है. 

यह भी पढ़ें Ranchi News: विस चुनाव से पहले उमाकांत रजक ने छोड़ा आजसू का साथ, झामुमो में होंगे शामिल

गरीब और कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है अस्पताल: सीएमडी 

अस्पताल के सीएमडी ने बताया कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विशेष रूप से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 80 बेड उन लोगों के लिए आरक्षित हैं, जो इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. इन मरीजों का इलाज अस्पताल की ओर से मुफ्त में किया जाएगा, ताकि उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रहना पड़े. इस कदम के पीछे अस्पताल की टीम का उद्देश्य है कि चिकित्सा सुविधाएं केवल सक्षम लोगों तक सीमित न रहें, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचे.


इस अवसर पर जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद के बच्चे अपने शिक्षक एवं प्राचार्य शिर इंद्रनाथ सिंह के साथ महामहिम के स्वागत में उपस्थित थे जिनसे मिलने के पश्चात, झारखंड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यालय के सभी बच्चों को चॉकलेट प्रदान किये. इस अवसर पर एसजेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सदस्य भी मौजूद थे. अस्पताल की टीम ने राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक अनुभवी टीम मौजूद है, जो विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है. अस्पताल की टीम ने यह भी बताया कि यहां काम करने वाले सभी मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ को सेवा भाव से काम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि मरीजों को सर्वोत्तम देखभाल मिल सके.

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: मुड़मा जतरा मेला आज से शुरू,एनएच-39 रूट डायवर्ट Ranchi News: मुड़मा जतरा मेला आज से शुरू,एनएच-39 रूट डायवर्ट
Deoghar News: उपायुक्त विशाल सागर ने की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
Ranchi News: आईजी होमकर ने कानून व्यवस्था संधारण को लेकर की समीक्षा बैठक
ED का खुलासा, मंत्री आलमगीर व संजीव लाल का 56 करोड़ के घोटाले में हाथ
Saraikela News: वाहन से पैसे व बैटरी लूटने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
NDA का सीट शेयरिंग फार्मूला क्लियर, 68-10-2-1 पर बनी सहमति
एनडीए का सीट शेयरिंग फाइनल: भाजपा-68, आजसू-10, जदयू-2 और लोजपा के हिस्से एक सीट
दिवाली में 2 घंटे से ज्यादा आतिशबाजी की तो हो जायें सावधान, सरकार ने जारी किये ये निर्देश
Big Breaking: भाजपा विधायक केदार हाजरा JMM में हुए शामिल, जमुआ से देंगे BJP को टक्कर
Simdega News: सिमडेगा को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात जल्द, JSCA अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
Ranchi News: डीपीएस में ‘सब्सटांस एब्यूज एंड एक्सेसिव फोन यूसेज इन रिलेशन टू मेंटल हेल्थ’ पर वर्कशॉप का आयोजन
Palamu News: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1000 कारतूस समेत हथियारों का जखीरा बरामद