दिल्ली के दंगों में कांस्टेबल अनीस के जले घर को बनवाएगी बीएसएफ, देगी पांच लाख की मदद
नयी दिल्ली : दिल्ली के दंगों में एक बीएसएफ जवान के जले घर के निर्माण के लिए आज बीएसएफ की टीम पहुंची. दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस का घर जला दिया गया था, जिसके बाद बीएसफ अधिकारियों की एक टीम अनीस के घर पहुंची और बीएसएफ के डीजी की ओर से परिवार को भेंट दी. अनीस ओडिशा के नक्सल इलाके में तैनात हैं.
दिल्ली: दिल्ली हिंसा में खजूरी खास इलाके में BSF के एक जवान मोहम्मद अनीस का घर जल गया था, आज BSF अधिकारियों की एक टीम ने अनीस के घर का दौरा किया और BSF के DG की तरह से अनीस के परिवार को भेंट दी गई। अनीस ओडिशा के नक्सल इलाके में तैनात है। pic.twitter.com/GPROSzdKg4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2020
इसके बाद बीएसएफ के अफसरों व सीनियर्स ने आपस में चर्चा कर मदद की योजना बनायी. बीएसएफ ने अपने जवान के घरवालों को मदद की पेशकश की. इसके लिए उनके पिता से संपर्क साधा गया. बीएसएफ के जवान अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस व चाचा मोहम्मद अहमद और 18 वर्षीया बहन नेहा परवीन को मदद की पेशकश की गयी. जिस समय दंगाई उनके घर पर हमले के लिए बढे थे वे सब उस समय वहां मौजूद थे और भागने में सफल रहे थे.
BSF के उप महानिरीक्षक(मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर:हमें जैसे ही पता चला कि दंगों मे अनीस के घर को जला दिया गया।हमारे DG ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।हमारे इलेक्ट्रिक इंजीनियर आएं हैं उन्होंने पूरे मकान को देख लिया है। BSF मकान को ठीक करेगी। हमारे वेल्फेयर फंड से इनको पैसा भी देंगे https://t.co/nbZDThaUoy pic.twitter.com/PVE03cwAgy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2020
बीएसएफ के डीजी विवेक जोहरी ने इस संबंध में कहा है कि हम पीड़ित परिवार को वित्तीय मदद करेंगे और उनका घर बनाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम जवान के घर को हुई क्षति का आकलन कर रही है. जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान अनीस को बसे बीएसएफ वेलफेयर फंड से पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी. अनीस ने 2013 में बीएसएफ ज्वाइन किया और करीब तीन साल जम्मू कश्मीर में भी अपनी सेवाएं दी है.