पंजाब के तरन तारन में पांच घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया
चंडीगढ : पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार सुबह बीएसएफ ने पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. पंजाब के भिगीविंड सब डिवीजन के डल गांव के पास बार्डर पोस्ट पर सुबह पांच बजे सुरक्षा बलों ने हरकत होता महसूस किया. जांच के बाद वहां दो घुसपैठियों को घुसपैठ करते पाया. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से चेतावनी दी गयी लेकिन घुसपैठिये नहीं माने और गोलीबारी शुरू कर दी.
#UPDATE BSF troops have recovered 1 AK 47 & 2 pistols, during search operation in Tarn Taran, Punjab. Search operation still underway. https://t.co/HcIzwCWr1a— ANI (@ANI) August 22, 2020
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पांच घुसपैठिये मारे गए. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च आॅपरेशन जारी है और इसके खत्म होने के बाद घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी. इस आॅपरेशन को बीएसएफ के 103 बटालियन ने अंजाम दिया.
घुसपैठियों के पास से बीएसएफ ने एक एके 47 रायफल, एक पिस्टल व अन्य चीजें बरामद की हैं. सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के खिलाफ हाल में अपना आॅपरेशन तेज किया है.