मनमोहन सिंह के लिए यूपी था विशेषः यहां भी सात दिन का राजकीय शोक
जब मुलायम सिंह ने बचा ली थी मनमोहन सरकार
.jpg)
प्रधानमंत्री के तौर मनमोहन सिंह का यूपी से लगाव भी छिपा हुआ नहीं हैं. पीएम रहते मनमोहन सिंह ने कई बार यूपी की यात्राएं कीं. डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में सितंबर 2013 में यूपी के मुजफ्फरनगर की यात्रा की
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है. जो कि 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री के तौर मनमोहन सिंह का यूपी से लगाव भी छिपा हुआ नहीं हैं. पीएम रहते मनमोहन सिंह ने कई बार यूपी की यात्राएं कीं. डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में सितंबर 2013 में यूपी के मुजफ्फरनगर की यात्रा की. जहां पर भीषण दंगे हुए थे. साल 2008 में वह जुलाई महीने में दो बार यूपी की यात्रा की. तीन सितंबर 2005 को प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने राजधानी लखनऊ की यात्रा की. इसके अलावा अलग अलग मौकों पर उन्होंने नोएडा, पीलीभीत, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत कई राज्य के कई शहरों के विभिन्न आयोजनों में शिरकत की.

बताया जाता है इसी के चलते मुलायम सिंह ने अपना रुख पलटते हुए मनमोहन सरकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके सांसदों ने सरकार के समर्थन कर दिया. मुलायम ने अपने इस फैसले को राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय बताया था. अब न मुलायम सिंह है न अमर सिंह व और न अब मनमोहन सिंह. पर सियासी तौर पर यूपी ने हर वक्त में राष्ट्रीय राजनीति में अपनी भूमिका को सामने रखा है. अभी हाल में अखिलेश यादव ने मनमोहन सिंह व मुलायम सिंह यादव की तस्वीर शेयर करते हुए केन बेतवा लिंक परियोजना की चर्चा की थी.
अजय कुमार,लखनऊ