राहुल गांधी दिल्ली में रेप पीड़िता नाबालिग के परिजनों से मिले, बोले – नहीं मिल रहा है न्याय

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार, 4 अगस्त 2021 को दिल्ली में रेप पीड़िता नाबालिग के परिजनों से मुलाकात की और उनके साथ उनके संघर्ष में खड़े रहने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए।

मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा: राहुल गांधी, कांग्रेस https://t.co/fMJCVhUzgW pic.twitter.com/brTpbI9Xhk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2021
नौ वर्षीया पीड़िता का परिवार मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और दिल्ली रोजगार की तलाश में आया था व कूड़ा बीन कर गुजारा कर रहा था। यह घटना एक अगस्त की शाम साढे पांच बजे से छह बजे के बीच की बतायी जा रही है।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी एक ही औलाद थी और आखिरी बार उसका चेहरा तक नहीं देखने दिया। पिता के अनुसार, उनकी बेटी पानी भरने के लिए श्मशान की ओर जाया करती थी। एक अगस्त की शाम साढे पांच बजे भी नौ साल की बच्ची पानी लेने गयी थी लेकिन वापस नहीं आयी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हुए बलात्कार और फिर जबरन अंतिम संस्कार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे श्री @RahulGandhi जी,
परिवार को ढांढस बंधाते हुए इंसाफ की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाते हुए साथ निभाने का वादा किया.. pic.twitter.com/PG6723Nhu5
— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 4, 2021
पिता के अनुसार, पंडित ने कुछ लोगों को भेज कर उनकी पत्नी को बुलाया और कहा कि तुम्हारी बेटी नहीं रही, पूछने पर कहा कि वह वॉटर कूलर में करंट आने से मर गयी है और डॉक्टर को बुलाने की जरूरत नहीं है यही पर बच्ची का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके बाद एक कागज पर दस्तखत करने को कहा। पिता के अनुसार, इस पर उन्होंने इनकार किया और फिर उनकी पत्नी से ऐसा करने को कहा। उनके द्वारा भी इनकार करने पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हंगामा किए जाने पर पुलिस को स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर कॉल किया। बाद में पानी से आग बुझाने की कोशिश की तो लड़की की सिर्फ खोपड़ी और पैर का कुछ हिस्सा बचा मिला। इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे। दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को सम्मन जारी किया है।
दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की ज़रुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।
कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 3, 2021