शिवराज सिंह चौहान रात नौ बजे लेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

भोपाल : भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान आज रात नौ बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन शपथ ग्रहण करवाएंगे. इसके पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
Shivraj Singh Chouhan likely to take oath as Madhya Pradesh CM later today after BJP Legislative Party meeting. (file pic) pic.twitter.com/OepfHMycWC— ANI (@ANI) March 23, 2020
कमलनाथ की सरकार पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट की बगावत के कारण गिर गयी. सिंधिया ने खुद कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर लिया. वहीं, उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी पार्टी व विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इनमें कमलनाथ सरकार के मंत्री भी थे. इस कारण कमलनाथ सरकार सदन में अल्पमत में आ गयी थी.
सिंधिया खेमे का आरोप था कि कमलनाथ व दिग्विजय गुट उन्हें व उनके नेता को लगातार हाशिए पर धकेल रही है और उनकी बातें नहीं सुनी जाती है.