Ranchi News: हिल टॉप पब्लिक स्कूल में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में बच्चों ने कबाड़ से बनाई अदभुत कलाकृतियां
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अपने घर के वेस्ट सामान से घर को सजाने के लिए आकर्षक डिज़ाइन बनाकर कई कलाकृतियां तैयार कर एक मिशाल पेश किया. बच्चों ने बेकार वस्तुओं से बनाई कलाकृतियां में स्वच्छ भारत, पॉलीथिन हटाओ वातावरण को स्वच्छ बनाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक संदेश दिया है.
रांची: रिलेशंस के द्वारा बरियातू स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर "कबाड़ से जुगाड़" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिल टॉप पब्लिक स्कूल बरियातू के विद्यार्थियों ने कबाड़ से कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई. दीपावली पर्व पर यह एक अनोखी पहल है.
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अपने घर के वेस्ट सामान से घर को सजाने के लिए आकर्षक डिज़ाइन बनाकर कई कलाकृतियां तैयार कर एक मिशाल पेश किया. बच्चों ने बेकार वस्तुओं से बनाई कलाकृतियां में स्वच्छ भारत, पॉलीथिन हटाओ वातावरण को स्वच्छ बनाओ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक संदेश दिया है. इस तरह आम लोग भी कबाड़ से जुगाड़ कर के बेकार पड़ी वस्तुओं को भी काम में ला सकते हैं.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्राचार्या संजीता राज,उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी एवं आर्य प्रहलाद भगत ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चों की रचनात्मता उन्हें एक सफल व्यकित्व के रूप में विकसित करेगा.
बच्चों ने वॉल हैंगिंग, फ्लावर्स पॉट, बर्ड फिडर, फोटो फ्रेम, पेन स्टैंड, वाल आर्ट, डेकोरेटेड आइटम्स, आदि कई प्लास्टिक, डिस्पोजल कप, प्लेट, कार्ड बोर्ड, न्यूज पेपर से कई प्रकार के वस्तु बनाए.
मौके पर आईएस जाकी, सीमा लाला, पुरोबी रॉय, शिवानी, मौशमी भट्टाचार्य, शंकर, स्नेहा, गार्गी, सूर्यकांत, प्रियंका, सिमकी, सरिया, निकिता, सविता आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी गण उपस्थित थे.