पोटका विधानसभा चुनाव 2024: मीरा के सामने संजीव सरदार का कीर्तिमान धवस्त करने की चुुनौती

भूमिज के किले को भेदना मीरा मुंडा की चुनौती

पोटका विधानसभा चुनाव 2024: मीरा के सामने संजीव सरदार का कीर्तिमान धवस्त करने की चुुनौती
ग्राफिक इमेज

पोटका विधानसभा की तीन उस सीट में शामिल है, जहां वर्ष 2019 में झामुमो ने जीत का परचम 50 फीसदी से अधिक मतों से हासिल किया था. बहरागोड़ा में समीर मोहंती को 61.99 फीसदी मतों के साथ जीत मिली थी, सिसई में सुसारण होरो ने भाजपा  के दिनेश उरांव को 57.85  के साथ शिकस्त  देने में कामयाबी हासिल की थी, जबकि पोटका में संजीव सरदार को मेनका सरदार को करीबन 55.6 फीसदी मत के साथ पराजित करने में कामयाबी मिली थी

रांची: झारखंड के सियासी संग्राम में झामुमो का किला कोल्हान को भेदना भाजपा की एक बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि दोनों ही तरह से जबरदस्त मोर्चेबंदी जारी है. आज कल्पना सोरेन सराईकेला के दौरे पर हैं तो कल अमित शाह  धालभूमगढ़ में चुनावी रैली करेंगे, इसके साथ ही चार नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी चाईबासा में होंगे. यदि हम कोल्हान की बात करें तो भाजपा के लिए इस बार सराईकेला और पोटका सीट प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है, सराईकेला से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अपनी सियासी जिंदगी में पहली बार भाजपा के चुनाव चिह्न पर अखाड़े में हैं, तो भूमिज बहुल पोटका से पहले बार भाजपा ने एक गैर भूमिज चेहरा पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को अखाड़े में उतारा है. 

 बदल गया है दल का झंडे का रंग

सराईकेला की बात करें तो पिछली बार इस सीट से भाजपा उम्मीदवार गणेश महली को झामुमो उम्मीदवार चंपाई सोरेन के हाथों करीबन 16 हजार मतों से मात खानी पड़ी थी, हालांकि वर्ष 2014 चंपाई सोरेन को गणेश महली के हाथों 1,115 मतों से मात खानी पड़ी थी. इस सियासी संग्राम की सबसे मजेदार स्थिति यह है कि इस बार दोनों ने अपना-अपना दल और झंडे का रंग बदल लिया है इस हालत में देखना होगा कि इस बार यह कोशिश कितनी रंग लाती है. लेकिन भाजपा को सबसे कठिन चुनौती पोटका से मिलने की उम्मीद है

भूमिज के किले को भेदना मीरा मुंडा की चुनौती

 
दरअसल पोटका विधानसभा की तीन उस सीट में शामिल है, जहां वर्ष 2019 में झामुमो ने जीत का परचम 50 फीसदी से अधिक मतों से हासिल किया था. बहरागोड़ा में समीर मोहंती को 61.99 फीसदी मतों के साथ जीत मिली थी, सिसई में सुसारण होरो ने भाजपा  के दिनेश उरांव को 57.85  के साथ शिकस्त  देने में कामयाबी हासिल की थी, जबकि पोटका में संजीव सरदार को मेनका सरदार को करीबन 55.6 फीसदी मत के साथ पराजित करने में कामयाबी मिली थी. गौरतलब यह भी है कि सिसई और पोटका दोनों ही विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है, तो क्या पोटका मीरा मुंडा को महिला मतदाताओं का साथ मिल सकता है. मीरा मुंडा की मुश्किल यह है कि वह खुद मुंडा जनजाति से आती है, जबकि पोटका को भूमिज जनजाति का किला माना जाता है. इस हालत में इस बार पोटका का सियासी रंग क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी. 

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार
भाजपा-एनडीए की सरकार आ रही है, हेमंत सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विस क्षेत्रों में ओवरऑल 72.01% मतदान 
Koderma News: शिव मंदिर में अमृत धारा कार्यक्रम के तहत लगाये गये वाटर कूलर का लोकार्पण
हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के समापन पर जनता के प्रति जताया आभार
हथियार के बल पर लोगों को डरा-धमका रहा था, पुलिस ने धर दबोचा
भाजपा और उसके घटक दलों को जनता ने पूरी तरह से नकारा: राकेश सिन्हा
106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान कर पेश की लोकतंत्र की अनूठी मिसाल
भाजपा की शिकायत पर हटाये गए गांडेय बूथ संख्या-338 के पीठासीन पदाधिकारी
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में साइबरपीस ने किया जागरूकता सत्र का आयोजन