सांसद संजय सेठ को मिला धमकी, मांगी 50 लाख फिरौती
मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गयी धमकी
संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ अभी दिल्ली में हैं
रांची: केंद्रीय मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को बदमाशों ने मैसेज कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि 3 दिन के अंदर पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. अभी संसद का शीतलाकीन सत्र चल रहा है और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ अभी दिल्ली में हैं. उन्हें यह धमकी उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गयी है. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रंगदारी मांगे जाने की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गयी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और अन्य आला अधिकारी के साथ मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि रक्षा राज्यमंत्री को यह धमकी झारखंड की राजधानी रांची के होसिर से दी गयी है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू कर दी.