नक्सलियों के सप्लाई चेन को ध्वस्त करें – हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सलियों को प्राप्त होने वाले विस्फोटक सामग्रियों के सप्लाई चैन को ध्वस्त करें। उनतक विस्फोटक सामग्री न पहुँचे इसपर पैनी निगाह रखें। हेमंत सोरेन ने कहा कि इसकी पूरी मैपिंग होनी जरूरी है। खनन में उपयोग हो रहे विस्फोटक की पूर्ण जानकारी सरकार के पास होनी चाहिये। ताकि नक्सलियों तक विस्फोटक ना पहुंच सके। हेमंत सोरेन गुरुवार को गृह विभाग के पदाधिकारियों के साथ लेफ्ट विंग चरमपंथियों की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।

हेमन्त सोरेन ने पदाधिकारियों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पथ निर्माण कार्य को गति देने का आदेश दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सड़क मंत्रालय द्वारा स्वीकृत उग्रवाद प्रभावित 19 जिलों में 15 पथों और 63 पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पथों का कार्य 94 प्रतिशत वहीं पुल निर्माण का कार्य 74 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इन क्षेत्रों में 362.67 किमी सड़क का निर्माण स्वीकृत किये गये थए जिसके विरुद्ध 340.92 किमी सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं 63 पुलों के निर्माण के विरुद्ध 47 पुलों का निर्माण हो चुका है।
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव केके सोन, सचिव ग्रामीण विकास विभाग मनीष रंजन, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर उपस्थित थे।