झारखंड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई, लिखा शुभकामना पत्र
संगठन सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता के सम्बन्ध में सरकार को जल्द देगा सुझाव
संगठन पिछले कार्यकाल की खामियां एवं अधिकारियों और कुछ एजेंसियों की अनियमितताओं से आपको अवगत कराएगा ताकि आपके दूसरे कार्यकाल में ऐसे लोगों को दूर रखा जा सके जिनकी वजह से सरकार एवं राज्य की बदनामी होती है.
रांची: झारखण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने इंडी गठबंधन एवं झारखंड में हेमंत सरकार की शानदार वापसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई एवं शुभकामनायें दी है. इस संबंध में एसोसिएसन के तरफ से उन्होंने हेमंत सोरेन को एक शुभकामना पत्र भी लिखा है.
उन्होंने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय, सर्वप्रथम हमारे संगठन की ओर से इस प्रचंड जीत की बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनायें. जिस प्रकार से आपकी जीत में हमारे संगठन का पूरा सहयोग रहा है, उसी प्रकार हम भी आपसे उम्मीद करते हैं कि आपके दूसरे कार्यकाल में संगठन को आपका पूरा सहयोग मिलेगा एवं हमारे स्थानीय संवेदक भाइयों को उनका उचित हक़ मिलेगा. मुख्यमंत्री महोदय, आपकी इस दूसरी पारी के साथ हमारा संगठन भी आपके साथ दूसरी पारी की शरुआत करने जा रहा है एवं स्थानीय संवेदकों के हक़ के लिए हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी.
आपके पिछले कार्यकाल में अधिकारीयों एवं कुछ मंत्रियों की कार्यप्रणाली स्थानीय संवेदकों के प्रति भेदभावपूर्ण रही हैं, जिसका खामियाजा हमारे सदस्यों को उठाना पड़ा है क्योंकि सरकार की ओर से इनके लिए किसी प्रकार की नीति निर्धारित नहीं की गई है. इसका पूरा लाभ राज्य से बाहर के संवेदक उठाते आ रहे हैं.
इस सम्बन्ध में संगठन सरकार गठन के बाद एक बृहद प्रेस वार्ता के माध्यम से पिछले कार्यकाल की खामियां एवं अधिकारियों और कुछ एजेंसियों की अनियमितताओं से आपको अवगत कराएगा ताकि आपके दूसरे कार्यकाल में ऐसे लोगों को दूर रखा जा सके जिनकी वजह से सरकार एवं राज्य की बदनामी होती है. साथ ही साथ संगठन सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता के सम्बन्ध में भी अपने सुझाव आपके समक्ष रखेगा. प्रमोद कुमार, अध्यक्ष, झारखण्ड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएसन.