कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा: एस सुरेश
कोडरमा ताप विद्युत केंद्र फेज 2 का कार्य शुरू
By: Kumar Ramesham
On

कार्यक्रम में डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि आप सबों एवं डीवीसी प्रबंधन के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है. केटीपीएस का दूसरा फेज 2 गुना 800 मेगावाट 4 वर्षों में कार्य संपन्न किया जाएगा.
कोडरमा: जयनगर प्रखंड के कोडरमा ताप विद्युत केंद्र फेज 2 कार्य शुरू हो गया है. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया. कार्यक्रम में डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि आप सबों एवं डीवीसी प्रबंधन के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है. केटीपीएस का दूसरा फेज 2 गुना 800 मेगावाट 4 वर्षों में कार्य संपन्न किया जाएगा.

Edited By: Subodh Kumar