मैं पैराशूट से उतरा प्रत्याशी नही: कीर्ति

मैं पैराशूट से उतरा प्रत्याशी नही: कीर्ति

रांची: धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे कीर्ति आजाद झा ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जोरदार वाक प्रहार किया। आजाद ने प्रेस से बातचीत के क्रम में कहा कि वे न तो बाहरी उम्मीद्वार है व न पैराशूट से यहां लैंड किये हैं। धनबाद से उनका पुराना नाता है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीर्ति आजाद का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने धनबाद से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया। इनका मुकाबला यहां से दो बार भाजपा सांसद रहे पीएन सिंह है।
रघुवर सरकार को आड़े हांथो लेते हुए आजाद ने कहा कि झारखंड के हालात बदतर हैं व ऐसे में इन्हें शासन चलाने का कोई अधिकार नही। पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा की स्थिति दयनीय है और कई इंडस्ट्रीज बिकने के कगार पर हैं। रांची से वे सीधे बोकारो लिए रवाना हो गए, वहां से धनबाद पहुंचेंगे। इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजेश ठाकुर, अशोक चौधरी, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, सुलतान अहमद, डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. एम. तौसीफ, कुमार राजा, शकील अहमद अंसारी मौजूद थे।

आजाद ने कहा कि मैं अपने घर पूर्वजों की धरती पर आया हूं। गोड्डा का बेटा हूं। मेरे पिता भगवत झा आजाद, एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री थे। ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट, संघर्षशील मुख्यमंत्री का बेटा होने का गौरव है। 1982 से 1993 तक 11 वर्षो तक बोकारो में रोजी-रोटी के लिए नौकरी किया। कपिलदेव के नेतृत्व में 1983 में वर्ल्ड कप क्रिकेट जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। धनबाद आता जाता रहा हूँ व यहां के लोगों की समस्या से अवगत हूं।

वर्ल्ड कप के बाद दिल्ली से विधायक रहा, दरभंगा से तीन बार सांसद रहा, न खाउंगा न खाने दूंगा के मोदी जी के जुमले से प्रभावित होकर मोदी जी को समर्थन दिया था लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 400 करोड रूपया का घोटाला किया। गिद्ध की तरह भारत की जनता के खजाने पर बुरी नजर डाले हुए हैं, घोटाले के संदर्भ में पूरे दस्तावेज के साथ मैने मोदी जी और अमित शाह से मिला था लेकिन अरूण जेटली के उपर आरोप लगाना उनको नागवार गुजरा।

आजाद केंद्र की मोदी सरकार पर भी बरसे व कहा कि 2014 के मोदी जी के वादे पर एक भी काम पूरा नहीं हुआ। अब जनता दोबारा उनके जुमले पर भरोसा कैसे करेगी ? उन्होंने कहा कि न तो स्मार्ट सिटी बने, न ही बुलेट ट्रेन चले, जिस प्रकार देश में बेरोजगारी बढ़ी है उससे देश का भविष्य का निर्माण कैसे होगा। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि दिसंबर 2018 तक सभी घर को बिजली दिया जाएगा और 24 घंटे जीरो कट बिजली होगी नहीं तो मैं वोट मांगने नहीं जाउंगा। नैतिकता तो यही कहती है माननीय मुख्यमंत्री को जनता के बीच वोट मांगने नहीं जाना चाहिए। कहा कि झारखंड में रोजगार व जल जंगल एवं जमीन की लड़ाई मुख्य मुद्दा है। झारखंडवासियों को आज पलायन के लिए विवश होना पड़ रहा है।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ? आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा
Hazaribag News: तीरंदाजी में जिज्ञासु रंजन ने झारखंड को दिलाया गोल्ड मेडल
Hazaribag News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलश यात्रा का किया अभिनंदन, फ्रूटी और पानी का किया वितरण
Koderma News: मुनि महराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत