Delhi news: मंत्री डॉ० इरफ़ान अंसारी ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा: डॉ० इरफ़ान अंसारी
इरफ़ान अंसारी ने सिर्फ जामताड़ा ही नहीं बल्कि आम जनता की भलाई के लिए पूरे झारखण्ड में कार्य किया है। अब वो बतौर मंत्री पहले दिन से ही राज्य की जनता के हित के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहें हैं
दिल्ली: स्वास्थ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखण्ड सरकार डॉ० इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आत्मीय भेंट की। दोनों के बीच यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली जिसमें झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी के संगठन सशक्तिकरण एवं संबंधित मंत्रालय की योजनाओं से झारखण्ड की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के विषय में चर्चा हुई।
डॉ० इरफ़ान अंसारी ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय खड़गे के प्रोत्साहन और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। पार्टी ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सैयद नासिर हुसैन साहब, आईसीसी के सचिव प्रणव झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब, कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन, झारखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित नेता मौजूद थे।