Hazaribagh news: नशे की धुत में युवक ने आग में झोंकी अपनी बाइक, हजारों की दवाई को किया बर्बाद
बड़कागांव प्रखंड में कई युवा नशे की चपेट में आ गए हैं
जिससे उनके घर वालों के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग काफी परेशान हैं। नशे की कारोबार करने वाले कई लोगों को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज चुकी है।
बड़कागांव: सिरमा पंचायत के ग्राम छवनिया में एक लड़के ने नशे की हालत में अपने ही बाइक को आग के हवाले कर दिया। वहीं उसके मकान पर रह रहे एक डॉक्टर के हजारों रुपए के दवा को पूरी तरह से नहस-तहस कर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद इरफान ग्राम छवनिया निवासी ने अपने ही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वाहन संख्या जे.एच 13 ए 1399 को पुवाल डालकर आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची पर तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो चुका था।

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
