Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
एडीआइपी योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दुमका जिले में प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जा जा रहा है। सोमवार को इसकी शुरूआत दुमका सदर प्रखंड से की गयी
दुमका: सदर प्रखंड परिसर में आयोजित इस कैम्प में नि:शुल्क सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांग जन व वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ उमड़ी थी। खुद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सदर अंचल के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार व समाज कल्याण विभाग के सुधाकर केशरी आदि मौजूद रहे।

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
