Dumka news: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा सहायक उपकरण
By: Sujit Sinha
On
एडीआइपी योजना के तहत एलिम्को भुवनेश्वर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दुमका जिले में प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जा जा रहा है। सोमवार को इसकी शुरूआत दुमका सदर प्रखंड से की गयी
दुमका: सदर प्रखंड परिसर में आयोजित इस कैम्प में नि:शुल्क सहायक उपकरण पाने के लिए दिव्यांग जन व वरिष्ठ नागरिकों की भीड़ उमड़ी थी। खुद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी, सदर अंचल के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार व समाज कल्याण विभाग के सुधाकर केशरी आदि मौजूद रहे।
मौके पर एलिम्को के एक्सपर्ट ने बुजुर्ग व दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण की आवश्यकता का आकलन किया, माप प्राप्त की, ताकि अगले शिविर में उन्हें उनके लिए तैयार सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। जरूरतमंदों को सहायक उपकरण के तौर पर ब्लाइंड स्टीक, वैसाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल आदि उपलब्ध कराये जायेंगे।
Edited By: Sujit Sinha