Ranchi news: लेडीज़ सर्कल राउंडटेबल ने छात्राओं को भेंट की साईकल
साईकल मिलने से अब स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
लेडीज़ सर्कल वुमन एमपावरमेंट के लिए सदैव तत्पर रहने वाली संस्था है जो राउंडटेबल की महिला इकाई है। राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है।
राँची: समारीटन लेडीज़ सर्कल 169 ने हात्मा बस्ती राँची की दो छात्राओं सुनीता एवं पिंकी को स्कूल जाने के मक़सद के लिए दोनो को अलग अलग साईकल भेंट की। राँची समारीटन राउंडटेबल ने इसमें सहयोग किया।

लेडीज़ सर्कल वुमन एमपावरमेंट के लिए सदैव तत्पर रहने वाली संस्था है जो राउंडटेबल की महिला इकाई है। राँची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है।
राउंडटेबल इंडिया युवाओं की एक सामाजिक संस्था है जो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है।
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
