Hazaribagh news: अदाणी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों में बांटा गया स्टडी किट, दिया जा रहा निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण
स्टडी किट में स्कूल बैग, कॉपी, कलम और अन्य सामग्री शामिल हैं
By: Sujit Sinha
On
बड़कागांव: गोंदुलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के बीच स्टडी किट का वितरण किया। ये बच्चे प्रखंड के हरली स्थित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। नए सत्र में गाली, बलोदर, गोंदुलपुरा और बाबूपारा समेत आसपास के अन्य गांवों के 75 बच्चों ने यहां नामांकन किया है, जिनके बीच यह स्टडी किट का वितरण किया गया। इस स्टडी किट में स्कूल बैग, कॉपी, कलम और अन्य सामग्री शामिल हैं।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित इस स्किल सेंटर में डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत तीन महीने का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण और डेटा इंट्री ऑपरेटर का कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में बड़कागांव प्रखंड के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी पीआरओ ने दिया
Edited By: Sujit Sinha