प.सिंहभूम में बढ़ रहा अपराध, शांति व्यवस्था स्थापित करे राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी
PLFI और माओवादी गुटों के बीच प.सिंहभूम में गहरा संघर्ष जारी
बाबूलाल मरांडी ने लिखा, क्षेत्र में तनाव इतना बढ़ चुका है कि अब तक लगभग 22 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है एवं 10 से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ रहे अपराध को लेकर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण और भयावह हो गए हैं. अफीम और गांजा की खेती तथा बालू खनन जैसे अवैध कार्यों को लेकर PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) और माओवादी गुटों के बीच गहरा संघर्ष जारी है.
क्षेत्र में तनाव इतना बढ़ चुका है कि अब तक लगभग 22 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है एवं 10 से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है. हाल ही में, एक ओडिशा निवासी की हत्या की घटना ने स्थिति को और भयावह बना दिया है. इस नृशंस हत्या का वीडियो इतना भयावह है कि वो सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया जा सकता, इसलिए मैं सिर्फ स्क्रीनशॉट साझा कर रहा हूं. यदि प्रशासन चाहे तो रूह कंपा देने वाला वीडियो मुझसे प्राप्त कर सकता है.
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने कथित तौर पर यह घोषणा की है कि इलाके में किसी भी बाहरी व्यक्ति को फोन या वाहन के साथ देखा गया तो उसे मार दिया जाएगा. इस प्रकार की स्थिति न केवल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रही है, बल्कि स्थानीय समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर रही है.
इस परिस्थिति में, यह बेहद आवश्यक है कि सरकार और प्रशासन इस क्षेत्र में तत्काल हस्तक्षेप करें. पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने, गुमशुदा व्यक्तियों की खोज करने, क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. साथ ही, स्थानीय समुदाय को भी जागरूक किया जाए कि हिंसा और आक्रामकता से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता. संवाद एवं सहमति के जरिए ही इस संघर्ष को हल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस के डीजीपी उक्त संवेदनशील विषय पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शांति व्यवस्था स्थापित करने का यथासंभव प्रयास करें एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं.
Graphic Warning : (यह छवि हिंसक या परेशान करने वाली सामग्री दिखा सकता है।)
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 12, 2024
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण और भयावह हो गए हैं। अफीम और गांजा की खेती तथा बालू खनन जैसे अवैध कार्यों को लेकर PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) और माओवादी… pic.twitter.com/nCxAN1hdW0