कांग्रेस ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल गांधी का नाम गायब

रांची: राज्य में दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) को लेकर गठबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि बेरमो सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनुप सिंह और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के भाई बसंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही दल प्रत्याशियों जीत के लिए रणनीति लगातार बना रही है.

कांग्रेस पार्टी ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कांग्रेस पार्टी के सचिव केसी वेणुगोपाल (Secretary KC Venugopal) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हैं. जिसमें आरपीएन सिंह, मैनुल हक, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, बन्ना गुप्ता, बादल, सुबोधकांत सहाय, रामेश्वर उरांव, धीरज प्रसाद साहू, मानस सिन्हा, इरफान अंसारी, अशोक चैधरी, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, केशव महतो कमलेश, ममता देवी, हार्दिक पटेल, संजय लाल पासवान, रवींद्र सिंह, राजेश ठाकुर, रमा खलखो, बंधु तिर्की, कुमार गौरव, अम्बा प्रसाद, जलेश्वर महतो, आलोक कुमार दूबे, अमूल्य नीरज खलखो, गुंजन सिंह, उमंग सिंघार आलमगीर आलम, को कांग्रेस की ओर स्टार प्रचारक बनाया गया है
विरासत और परिवार की प्रतिष्ठा की लड़ाई
आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के के कारण बेरमो सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह के बड़े बेटा अनुप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अनुप सिंह अपने पिता के विरासत बचाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. वही मुख्यमंत्री बनने से पहले दुमका सीट हेमंत सोरेन छोड़ दी थी. यहां उनके छोटे भाई बसंत सोरेन अपने परिवार के प्रतिष्ठा बचाने के लड़ाई लड़ रहे हैं. उपचुनाव में महागठबंधन के दावा है कि दोनों ही सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.
Related Posts
Latest News
