विधानसभा चुनावः दोनों सीटों पर जीते गठबंधन प्रत्याशी, पार्टी ऑफिस में जश्न का माहौल

रांचीः झारखंड के दो विधानसभा सीटों (Assembly seats) (दुमका और बेरमो) की उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. दोनों ही सीट पर गठबंधन की जीत हासिल हुई है. दुमका में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन (JMM candidate Basant Soren) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉक्टर लुईस मरांडी (Doctor Louise Marandi) को हराया.
बेरमों से कुमार जयमंगल जी को विधानसभा चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।— Rabindranath Mahato (@Rabindranathji) November 10, 2020
वहीं बेरमो सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह (Congress candidate Kumar Jayamangal Singh) उर्फ अनूप सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को हराया. गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर पार्टी दफ्तर में खुशियां मनाई जा रही है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी (Fierce fireworks) की जा रही है. साथ ही जुलूस निकालने की तैयारी है. हालांकि चुनाव आयोग के तरफ से जीत की औपचारिक घोषणा (Formal announcement) अभी तक नहीं हुई है.
कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दूबे ने दोनों सीटों पर जीत का श्रेय जनता को दिया है. उन्होंने कहा हेमंत सरकार पर राज्य की जनता का भरोसा बरकरार है. इसलिए राज्य के जनता ने फिर से गठबंधन के पक्ष में मतदान कर बीजेपी के करारा जवाब दिया है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने ट्वीट बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल को विधानसभा उपचुनाव में जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.