Palamu News: अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल
तीनों हथियारों की खरीद-फरोख्त की बना रहे थे योजना

जैसे ही पुलिस दल इमलियाबांध पुल पहुंची, वहां तीन युवक मोटरसाइकिल खड़ा कर पुल पर बैठे हुए थे. पुलिस गाड़ी को देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की घेराबंदी से तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
पलामू: पलामू पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि तीनों हथियारों की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, पलामू पुलिस को 18 नवंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इमलियाबांध पुल के पास तीन युवक एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं और अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. चंदन कुमार पासवान (उम्र: 20 वर्ष), पिता: अरविंद पासवान, ग्राम: घुरूआ (मझौली), थाना: हुसैनाबाद, जिला: पलामू.
2. मनीष कुमार यादव (उम्र: 20 वर्ष) पिता: सुदर्शन यादव, ग्राम: कामत (गडेरियाडीह), थाना: हुसैनाबाद, जिला: पलामू.
3. इन्द्रजीत कुमार (उम्र: 25 वर्ष) पिता: महेंद्र राम, ग्राम: सरहु खिलपर, थाना: हैदरनगर, जिला: पलामू.