राजद व बसपा के कई कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल, जीत दिलाने का लिया संकल्प
कमलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा पहना कर किया स्वागत

कमलेश कुमार सिंह ने कहा, कार्यकर्ताओं के विश्वास पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जपला को जिला बनाना उनके जीवन का लक्ष्य है. जिला बनने के बाद सभी क्षेत्र में हुसैनाबाद विकसित होगा साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
पलामू: बनियाडीह, बरही पंचायत के कई प्रमुख नेताओं ने राजद और बसपा का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. उन्होंने कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में काम करने व भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया. जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा उनमें पवन कुमार पासवान, लवकुश पाल, विवेक कुमार, बबलू कुमार, पप्पू कुमार, अक्षय कुमार, बिरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, कर्मवीर पासवान, इटबांध के उदय चौहान, योगेंद्र चौहान, सरोज चौहान, मनोज राजवंशी,नहर मोड़ से तरुण पासवान,गौतम पासवान,उज्वल कुमार चौहान,मिथलेश पासवान,छोटू शर्मा,रंजन पाल,विकास पासवान,अलीमदद शामिल हैं.
