कोडरमा: जेल भरो आंदोलन में दिखाई एकजूटता, जिलेभर में हजारों पारा शिक्षक व समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

आर्यन श्रीवास्तव

राजनीति का पारा रघुवर सरकार के खिलाफ धीरे- धीरे आक्रोश को व्यापक बना दिया है। पारा शिक्षकों के समर्थन में जहां विपक्षी दल परिवर्तन संखनाद करने में जुटे हैं, वहीं पारा शिक्षकों द्वारा इसबार आरपार की लड़ाई देख सत्तारुढ़ दल के लोग भी पारा शिक्षकों के समर्थन में बयान देने पर मजबूर हो रहे हैं।
लाठीचार्ज व पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी से आक्रोशित पारा शिक्षकों ने 20 नवबंर को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया। कोडरमा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों नें पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी। पारा शिक्षकों व समर्थको को कैंप जेल में रखा गया। जहां पारा शिक्षकों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। वहीं बाद में पारा शिक्षक- शिक्षिकाओं व समर्थकों को छोड़ दिया गया।
सतगावां में 245 लोगों ने दी गिरफ्तारी:
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सतगावां प्रखंड इकाई की जेल भरो अभियान को लेकर बरियारडीह हटिया मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकेंद्र कुमार सिन्हा व संचालन संजय कुमार ने किया। सभा का संबोधन व पारा शिक्षकों के सहयोग में विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने हिस्सा लिया और भाजपा सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज और जेल में बंद पारा शिक्षकों की रिहाई नही करने को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की।
सभा का विनोद यादव, नरेश यादव, जगदीश राम, मनोज चौधरी, जय शंकर प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव ने संबोधित किया। हटिया मैदान से जुलूस निकालने के दौरान जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह के मौजूदगी में पारा शिक्षक अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा मांग पत्र दिया गया। जिसमें जेल में बंद सभी पारा शिक्षकों को अविलंब बिना शर्त रिहाई करने को लेकर मांग पत्र दिया गया।
[URIS id=4465]
मौके पर मुखिया परमेश्वर शर्मा, मुखिया मथुरा यादव, पारा शिक्षक गणेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रणव मुरारी आदि सैकड़ों पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी।
वहीं डोमचांच में जेल भरो आंदोलन को लेकर पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी:
सरकार टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति सीधे तौर पर करें: मोर्चा
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जेल भरो अभियान के तहत लेकर प्रखंड के कुल 209 पारा शिक्षक- शिक्षिकाओं ने डोमचांच थाने में अपनी गिरफ्तारी दी। जिसमें 188 पुरुष व 21 महिलायें शामिल थीं। इस दौरान पारा शिक्षक मोर्चा के जिला संगठन महामंत्री रमेश यादव ने कहा की सरकार टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति सीधे तौर पर करें। उन्होनें कहा की सरकार कहती है कि टेट पास अभ्यर्थियों को रख लिया जाएगा, तो जब सुप्रीम कोर्ट ने संविदा के आधार पर शिक्षक की बहाली पर रोक लगा दी है तो नियुक्ति का कोई आधार नही बनता। रघुवर सरकार कहती है कि यह जनता, लोकतंत्र और कानून को मानने वाली सरकार है, तो जब सुप्रीम कोर्ट समान कार्य का समान वेतन देने की बात कहती है तो इसे सरकार क्यों नहीं मानती। हमारी मांगों को जबतक पूरा नहीं किया जाएगा तबतक हमलोग विद्यालय नही जायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब राजनीतिक पारा चढ़ेगा तो सरकार के खिलाफ पारा शिक्षक भी खड़े रहेंगे और भाजपा को वोट नही देंगे। इस आंदोलन में हमलोगों की जान भी चली जायेगी तब भी हमलोग पीछे नही हटेंगे। मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई रामचंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सहित दल- बल के जवान मौजुद थे।
जयनगर में पारा शिक्षकों को मिला मुखिया संघ का साथ:
जयनगर प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों नें अपनी गिरफ्तारी जयनगर थाने में दी। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई के आह्वान पर जयनगर प्रखंड के 244 पारा शिक्षकों नें गिरफ्तारी दी। जेल भरो आंदोलन को विपक्षी दलों के नेताओं ने भी समर्थन दिया दिया। मुखिया संघ के अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि जब तक पारा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी होगी, तब तक सभी मुखिया पारा शिक्षकों का साथ मरते दम तक देगें। गिरफ्तारी देने वाले पारा शिक्षकों में विजय कुमार, सकलदेव राम, राजेंद्र कुमार गुप्ता, वशिष्ठ पांडेय, सुमित कुमार, मोहम्मद इरफान, बाबू चंद्र राम, मनोज कुमार पांडेय, बृजभूषण यादव, सुनील कुमार सिंह, विजय पासवान, महावीर यादव, सुरेश कुमार रविदास, सरजू यादव, रविकांत यादव, राजेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, सुधीर कुमार, सिकंदर शाह, आशा कुमारी, प्रदीप साहू के नाम मुख्य रुप से शामिल है।
रघुवर सरकार को माले, पारा शिक्षकों के साथ मिलकर खदेड़ देगी: श्यामदेव
चन्दवारा प्रखण्ड मुख्यालय के सामने 200 पारा शिक्षक- शिक्षिकाएं सुखदेव राणा प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए चन्दवारा थाना में अंचलाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी की उपस्थिति में पारा शिक्षक नें गिरफ्तारी दिया। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर प्रखण्ड के सांस्कृतिक भवन में जेल कैंप में रखा। पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए माले नेता श्यामदेव यादव ने कहा की पारा शिक्षकों के आंदोलन का माले समर्थन करती है। माले राज्य सरकार से मांग किया की पारा शिक्षकों की मांग अविलंब मान कर हड़ताल समाप्त कर शिक्षा व्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जाय।
उन्होनें कहा की सरकार हठधर्मिता छोड़ पारा शिक्षकों के प्रति कार्य करे। उन्होनें कहा की पारा शिक्षकों की मांगे सरकार पूरा नही किया तो, रघुवर सरकार को माले पारा शिक्षकों के साथ मिलकर खदेड़ देगी।
आन्दोलन के क्रम में 280 पारा शिक्षकों को विभिन्न मनमाने धारा लगाकर बन्द किये गये हैं उन्हें बेशर्त रिहा करने, छतीसगढ मॉडल लागू करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने आदि का मांग किया।
मौके पर चन्दवारा सीआरसी अध्यक्ष बिनोद कुमार राणा, ढाब सीआरसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, बेन्दी सीआरसी अध्यक्ष चन्द्रीका सिंह, उरवां सीआरसी अध्यक्ष शिव शंकर गोप, कांको सीआरसी अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के साथ- साथ खुबलाल यादव, लोकेश सिंह, सुरेश कुमार यादव, सिकेन्दर शर्मा, गिरिजा कुमारी, अभय नारायण सिंह, विजय आनन्द, सुभाष सिंह, शम्भू यादव, राम सागर राणा, राज कुमार राजा देव कुमार पाण्डेय, मालती कुमारी, मुन्नी कुमारी, चन्दा देवी, रेणु कुमारी, सुमन सरगम, गिरिजा, अरुण कुमार रजक, विजया लक्ष्मी पाण्डेय, शम्भू यादव, राजेश पंडित, राम बच्चन पंडित, मनोज कुमार पाण्डेय, कुसुम कुमारी, रजनी कुमारी, अर्जुन सिंह, पुष्पा कुमारी, सुरेश कुमार रजक, सहदेव दास आदि सैकडो पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दिया।