लोकतंत्र के लिए घातक है किसी संगठन का आवाज नहीं उठानाः सरयू राय

जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सरयू राय

लोकतंत्र के लिए घातक है किसी संगठन का आवाज नहीं उठानाः सरयू राय
सरयू राय को सम्मानित करते समर्थक.

सरयू राय ने कहा, मुद्दों को ठीक से उठाने की प्रवृति धीरे-धीरे कम हो रही है. मानगो पुल पर लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं. 

जमशेदपुर: सामाजिक मुद्दों को बहुत कायदे से उठाने की जरूरत है. अफसोस है कि अब सामाजिक मुद्दों को उठाने वालों की संख्या बेहद कम हो गई है. जमशेदपुर जैसे शहर में अगर कोई जाम के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे पुलिस नोटिस दे देती है, एफआईआर कर देती है. उस आदमी के लिए सामाजिक संगठनों को आवाज उठानी चाहिए. दुर्भाग्य है कि ऐसे सामाजिक संगठनों की अब कमी हो गई दिखती है. अब कोई किसी के लिए आवाज नहीं उठाता. यह लोकतंत्र के बेहद घातक है. जमशेदपुर में ऐसा ही दिख रहा है. मुद्दों को ठीक से उठाने की प्रवृति धीरे-धीरे कम हो रही है. यह जनता और जनप्रतिनिधि, दोनों के लिए ठीक नहीं है. उक्त बातें जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कही. वह जमशेदपुर सिटीजन फोरम के तत्वावधान में श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में स्वागत के बाद अपनी बात रख रहे थे. 

सरयू राय ने कहा कि शहर के मानगो पुल पर लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन बहुत गंभीर नहीं है. प्रशासन को और गंभीर होना पड़ेगा. उदासीन है प्रशासन. एक मीटिंग तो अभी प्रशासनिक अधिकारियों ने की है, लेकिन उसका कोई बहुत प्रभाव नहीं दिख रहा है. दरअसल, समस्या की जड़ में मानगो पुल नहीं, टिमकेन चौराहा है. इस चौराहे से ट्रैफिक कम करने के लिए जरूरी प्रयास करने की अतिशीघ्र जरूरत है. 

उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि कोई पार्टी किसी गलत, कोई बुरा प्रत्याशी केवल इसलिए आपका मत पाने का दावा नहीं कर सकता कि वह किसी अच्छे दल की ओर से खड़ा है. दल के हाईकमान ने ऐसे व्यक्ति को टिकट देते समय पक्षपात किया होगा. अतः ऐसी गलती को सुधारना मतदाता का कर्तव्य है. 

सरयू राय ने कहा कि पानी को लेकर मारामारी होते रहती है. वह कब से कह रहे हैं कि चांडिल डैम से पानी उठाएं और डिमना में डालें. फिर डिमना से पूरे शहर को सप्लाई करें. मुसाबनी तक पानी चला जाएगा. पूरे शहर में पानी की दिक्कत नहीं होगी. प्यूरीफिकेशन भी पूरा होगा. खर्चा भी नहीं बढ़ेगा. पानी साफ हो जाएगा. सतनाला डैम, डोभो डैम से सीधे पानी जाए तो कांड्रा और मुसाबनी तक पानी चला जाएगा. अगले 100 साल तक किसी को पानी की दिक्कत नहीं होगी. बेहतर योजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि दामोदर नद का 95 प्रतिशत शुदिधकरण हो चुका है. स्वर्णरेखा का प्रदूषण दूर करने के लिए पांच स्थानों का चयन किया गया है. 

सरयू राय ने कहा कि कानून बनाने का काम विधानसभा और लोकसभा करती है. अगर कानून बन गया और जनहित में नहीं है तो उसके खिलाफ भी जनता को खड़ा होना चाहिए. राम मनोहर लोहिया ने ठीक ही कहा था कि जिंदा कौमें पांच साल तक इंतजार नहीं करतीं. पांच साल क्यों इंतजार करें. आंदोलन छेड़ें. इसके लिए आपमें शक्ति होनी चाहिए. 

सरयू राय ने कहा कि आज का दौर और जेपी-लोहिया के दौर में बहुत फर्क आया है. पहले की राजनीति में आपराधिक तत्व नहीं होते थे. जो होते भी थे, वह भलमनसाहत के साथ सियासी दलों से जुड़ते थे. अब तो सीधे अपराधी चुनाव लड़ रहे हैं. अपराधी अब किसी को समर्थन देने की बजाए खुद से चुनाव लड़ना ज्यादा पसंद करने लगे हैं, लड़ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए कत्तई ठीक नहीं है. यह वातावरण राजनीतिक ह्रास को द्योतक है. 70 के बाद राजनीति का अपराधीकरण होने लगा जो आज तक बदस्तूर जारी है. अब स्थिति यह है कि दबंग लोग रास्ते का अतिक्रमण कर रहे हैं. कोई गरीब अगर झोपड़ी बनाना चाहता है, प्रयास करता है तो उसकी झोपड़ी तोड़ने के लिए थाना का थाना फोर्स पहुंच जा रही है. दूसरी तरफ आप देखेंगे तो पायेंगे कि जो दबंग चरित्र के लोग हैं, वो अवैध तरीके से पांच मंजिला, छह मंजिला इमारत भी बना रहा है तो कोई टोकने वाला नहीं. यह गजब की दोहरी स्थिति है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा