Jamshedpur News: एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
सरयू राय की लोगों से अपील, आतंक-अत्याचार खत्म करने के लिए सिलेंडर छाप पर वोट दें
.jpg)
सरयू राय ने सुबह के वक्त कदमा-सोनारी लिंक रोड पर पदयात्रा की और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया. उन्हें बताया कि पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अच्छी सड़कों के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देना चाहिए.
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने शनिवार को व्यापक जनसंपर्क किया. उन्होंने उलीडीह के रामकृष्णा कॉलोनी में पदयात्रा की और लोगों से मिले. उनसे भय, भ्रष्टाचार, आतंक और अत्याचार खत्म करने के लिए और भयमुक्त जमशेदपुर में रहने के लिए सिलेंडर छाप पर वोट करने की अपील की.

उन्हें सरयू राय ने यह भी बताया कि सिलेंडर ही कमल है, कमल ही सिलेंडर है. उनसे अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी सरयू राय ने चर्चा की. कदमा में सेवा व्रती नील संघ क्लब के लोगों से सरयू राय ने मुलाकात की. क्लब के साथियों ने दिखाया कि योग करके कैसे बढ़िया जीवन जिया जा सकता है. उनसे भी मतदान के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आने की अपील की.
शाम में सरयू राय खूंटाडीह में आर्टिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक में मौजूद रहे. इसके बाद ट्राइबल कल्चर भवन, न्यू ग्वाला बस्ती, कपाली बस्ती, बुधराम मोहल्ला में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां भी लोगों से वोट के लिए आगे आने की अपील की. देर शाम कागलनगर में नाई समाज के साथ बैठक की और कदमा बाजार का भ्रमण किया.