HAZARIBAGH NEWS: पेजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न
JJM Monitoring Cell बनाने के लिए द्वारा निर्देशित किया गया
4.jpg)
जल जीवन मिशन अंतर्गत JJM Monitoring Cell बनाने के लिए द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही गृष्म ऋतु के लिए चापाकल एवं जलमीनार का सर्वे कर दुरूस्त करने का भी निदेश दिया गया, ताकि गृष्म ऋतु में पेयजल की समस्या दूर की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) अंतर्गत विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
हजारीबाग: समाहारालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग जिले को पेयजलापूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करना था। जल जीवन मिशन अंतर्गत JJM Monitoring Cell बनाने के लिए द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही गृष्म ऋतु के लिए चापाकल एवं जलमीनार का सर्वे कर दुरूस्त करने का भी निदेश दिया गया, ताकि गृष्म ऋतु में पेयजल की समस्या दूर की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) अंतर्गत विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
