Success News: अंजलि बाला ने नेट परीक्षा में सफलता हासिल की, लोगों दी बधाई
यूजीसी नेट के परीक्षा में 95.25% प्रतिशत लाकर सफलता हासिल की
1.jpg)
अंजलि बाला मैट्रिक परीक्षा में 84% व इंटरमीडिएट संत स्टीफन स्कूल में 65% अंक अर्जित की थी। संत कोलंबस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में 65% प्रतिशत एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एम.ए में 65% प्रतिशत अंक प्राप्त की थी।
बड़कागांव/ हजारीबाग: बड़कागाव प्रखंड के ग्राम सांढ़ निवासी हरिशंकर प्रसाद के पुत्री अंजलि बाला ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट के परीक्षा में 95.25% प्रतिशत लाकर सफलता हासिल की है। सफलता का श्रेय अपने दादा पूर्व मुखिया मुरलीधर दांगी, पिता हरिशंकर प्रसाद, माता आशा देवी, भाई चीकू एंव गुरुजनों को दी है।

ईनकी सफलता पर विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख फुलवा देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य सह पूर्व प्रमुख टूकेश्वर प्रसाद, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया सुलेखा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, शहीद जगदेव विचार मंच के अध्यक्ष उमेश दांगी , पूर्व मुखिया भीखन महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पूर्व मुखिया पारसनाथ प्रसाद, समाजसेवी भवानी प्रसाद, अशोक महतो, उपमुखिया हेवंती देवी, वार्ड सदस्य अंजू कुमारी, टेकलाल कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार रंजन, पीयूष कुमार, मनोज कुमार मानव, आलोक कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य आनन्द कुमार पासवान, राहुल कुमार रंजन, मनोहर प्रसाद दांगी सहित अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।