SJAS सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 72 वर्षीय महिला का सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बुजुर्ग महिला ने फिर से पाया चलने का सहारा

SJAS सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 72 वर्षीय महिला का सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
सर्जरी के बाद ठीक हुयीं मरीज के साथ परिजन एवं डॉक्टर.

महिला की स्थिति गंभीर थी और स्थानीय प्रतिष्ठित अस्पतालों ने उनकी उम्र और हृदय संबंधी समस्याओं के चलते ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. निराश होकर उनके परिवार ने SJAS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का रुख किया. 

धनबाद: धनबाद के SJAS सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 72 वर्षीय महिला की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. यह सर्जरी उनके बाथरूम में गिरने के बाद हुई, जिसमें उनका दाहिना कूल्हा टूट गया था, जिसे मेडिकल भाषा में नेक-ओ-फेमर फ्रैक्चर कहा जाता है. इस चोट के कारण महिला को चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.

महिला की स्थिति गंभीर थी और स्थानीय प्रतिष्ठित अस्पतालों ने उनकी उम्र और हृदय संबंधी समस्याओं के चलते ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया. निराश होकर उनके परिवार ने SJAS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का रुख किया, जहां उन्हें उचित उपचार और विशेषज्ञता मिलने की उम्मीद थी. 

हॉस्पिटल में आने के बाद, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अविनाश चौधरी ने मरीज का एक्स-रे किया, जिसमें उनके दाहिने कूल्हे में स्पष्ट रूप से फ्रैक्चर दिखाई दिया. सभी आवश्यक जांचें और कार्डियक क्लियरेंस के बाद, डॉक्टरों ने हिप जॉइंट प्रत्यारोपण करने का निर्णय लिया. 

सर्जरी सफल रही और इसे सरलतापूर्वक पूरा किया गया. ऑपरेशन के बाद, महिला को बिना आईसीयू के सपोर्ट के जनरल वार्ड में रखा गया. उनकी प्रगति को देखते हुए, अगले दिन ही उन्हें वॉकर के सहारे चलने की अनुमति दी गई. 

यह भी पढ़ें हेमंत जी, राज्य के सभी पारा शिक्षक आपकी वादाखिलाफी का देंगे माकूल ज़वाब: बाबूलाल मरांडी

अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह सर्जरी ने महिला को एक नई जिंदगी दी है, और वे अब जल्द ही घर जाने के लिए तैयार हैं. यह घटना न केवल महिला के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि SJAS सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने क्षेत्र में सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की है. 

यह भी पढ़ें तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद

डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह का मानना है कि यह सर्जरी अन्य बुजुर्गों के लिए प्रेरणा बनेगी, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इलाज से हिचकिचा रहे हैं. अस्पताल ने इस सफलता के माध्यम से यह साबित किया है कि सही उपचार और विशेषज्ञता के साथ हर समस्या का समाधान संभव है.  

यह भी पढ़ें एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन

मरीज़ के परिवार वालों ने अस्पताल सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह एवं अस्पताल का धन्यवाद किया है. मरीज़ महिला अब स्वस्थ है, वह अपने पैरों पर चल कर अस्पताल से घर गयीं हैं और अपने परिवार के साथ अपनी सामान्य जिंदगी जी रही है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

15 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें 15 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन