Deoghar News: सड़क हादसे में 3 की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
दुर्घटना में बाइक सवार की भी हो गई मौत
.jpg)
महिलाएं शादी के नेग पननेति के लिए नाचते-गाते सड़क से होकर पोखरा जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही एक बाइक (अपाचे) ने सबको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवघर: पालोजोरी-जामताड़ा मेन रोड पर सड़क दुर्घटना तीन लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि एक तेज रफ्तार बाइक ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार की भी मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी लाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी ने दो महिला और एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य महिला संजू देवी जो गंभीर रूप से घायल थी उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
मृतक तीन लोगों में से दो महिलाएं हैं, जो पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव की रहने वाली हैं. वहीं 20 वर्षीय बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई. मृतक युवक आसना गांव का रहने वाला है. मृतक युवक की पहचान मुकेश कोल पिता रणजीत कोल के रूप में हुई है. जबकि मृतक महिलाओं की पहचान बसंती देवी 55 पति हरिलाल राणा और पुनकु देवी 65 पति यादु राणा के रूप में हुई है जो दुबराजपुर गांव की रहने वाली है.