जब तक सड़कें ठीक नहीं होगी तब तक विकास नहीं हो सकता: निरल पूर्ति
हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क मरम्मतीकरण का विधायक ने किया शिलान्यास
By: संतोष वर्मा
On
.jpg)
31 करोड़ की लागत से होगा सड़क का मरम्मत कार्य. लगभग 44 किलोमीटर हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क का मजबूतीकरण और मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया.
चाईबासा: पथ निर्माण प्रमंडल चाईबासा की ओर से लगभग 44 किलोमीटर हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क का मजबूतीकरण और मरम्मती कार्य का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति के द्वारा शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार तेजी के साथ सभी क्षेत्र में विकास कर रही है. हाटगम्हरिया–बालंडिया–मझगांव बेनीसागर सड़क की मरम्मती का मांग काफी समय से किया जा रहा था. इसको देखते हुए विधानसभा में इस मांग को हम रखे और विभाग के द्वारा उसे पूरा किया गया. यह झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है.

Edited By: Subodh Kumar