Chaibasa news: सेवानिवृत्त पिता के सम्मान में की गई कार्यक्रम, बेटा-बेटी ने किया अपना फर्ज़ अदा
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया
By: संतोष वर्मा
On
.jpg)
चाईबासा: संस्कारी बच्चों का व्यवहार आखिर समाज केज सामने आ ही जाता है।इसी तरह सदर प्रखंड अंतर्गत उमवि टेकराहातु से सेवानिवृत्त गांधी टोला निवासी हरिशंकर प्रसाद के सम्मान में उनके नेवी बेटे एवं शिक्षिका बेटी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया।

मौके पर बीइइओ प्रमिला कुमारी, मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम, असीम कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, कृष्णा देवगम, विनय सिंह, निर्मल त्रिपाठी, समीर सिंह, कुंती बोदरा, शकुंतला दिग्गी, संदीपन महांती, नेल्सन नागेसिया, अनुराग वर्मा, विकास कुमार, एलिजाबेथ केरकेट्टा, वीरसिंह कालुंडिया, बीपीओ शकुंतला बानरा, जयपाल जामुदा, प्रदीप कुमार, बीआरपी पूनम कुजूर हेमंत सिंकू, सीआरपी निरुप चंद नसीबन सिंकू,राकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।
Edited By: Sujit Sinha