बोकारो: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई
यात्रा नौवें दिन वापस जगन्नाथ मंदिर लौट जाएगी

गरमी की तपिश के बाद भी इस रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पडा और जिधर से भी यात्रा गुजरी कतारवद्ध होकर श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया।
बोकारो: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सेक्टर चार के जगन्नाथ मंदिर से निकल कर देर शाम में श्रीराम मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंचे। इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके पहले बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने परंपरागत तरीके से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की और छेरा पहाडी विधि से रथ पर झाडू लगाकर यात्रा को मौसीबाड़ी के लिए रवाना किया।

बच्चे व महिलाओं ने भी काफी संख्या में हिस्सा लिया
रथ यात्रा के साथ ही आज पूरा बोकारो भक्ति के वातावरण में डूबा रहा लोगों का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था और हरि बोल जय जगन्नाथ के भजन कीर्तन के साथ भजन कीर्तन मंडली अपने उत्साह में मगन थी रेड खींचने के लिए भी लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था भी कड़ी की गई थी। जगह- जगह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भी रथ के साय तैनात किया गया था।
बोकारो पुलिस के जवान भी रथ यात्रा के दौरान तैनात थे। रथ यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई सामाजिक संगठन एनजीओ और मजदूर यूनियन के लोग जगह-जगह पर काउंटर लगाए हुए थे जहां पानी शरबत और उन खाने पीने के सामानों का निशुल्क वितरण किया जा रहा था। पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान जगन्नाथ किया रथ यात्रा मौसी बड़ी के लिए निकली और जयकारे लगते रहे। हरि बोल हरि बोल के जयकारे लगाते हुए कीर्तन मंडली अपनी धुन में थी।