जम्मू एवं कश्मीर: मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सहित दो आतंकवादी ढ़ेर
On

जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने कहा कि गहंड में संक्षिप्त गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है।
गहंड इलाके में सेना को दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां एक साथ थीं। आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार आतंकियों का सफाया कर रहा है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सेना ने सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर किया। इसके बाद सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया। सेना के जवान भी आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब देकर दो आतंकियों को मार गिराया।
Edited By: Samridh Jharkhand