झारखंड राजद ने जेएनयू की घटना की निंदा की, सीएए-एनआरसी पर उठाया सवाल
On


उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में एनआरसी लाया गया है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेएनयू के छात्र-छात्राओं को पीटा गया है, उसे साफ तौर पर यह दिखता है कि इस सरकार की मंशा क्या है. उन्होंने सवाल उठाया कि आज आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद को नागरिकता संशोधन कानून के प्रचार-प्रसार की आखिर जरूरत क्यों पड़ गयी.
अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार पहले लोगों से कहती है कि मिस्ड काॅल देकर भाजपा की सदस्यता लो. और अब कहती है कि मिस्ड काॅल देकर सीएए एवं एनआरसी का समर्थन करो. उन्होंने कहा कि यह सरकार की दोहरी मानसिकता को बताता है.
Edited By: Samridh Jharkhand