बोकारो में चोरी की दो घटनाओं का उदभेदन, घटना में शामिल अपराधी यूपी में हुए गिरफ्तार
गोमिया और ललपनिया थाना क्षेत्र में हुई थी चोरी की घटना
.jpg)
पुलिस को दिए इकबालिया बयान में गिरफ्तार अपराधियों ने झारखंड,असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है।
बोकारो: बेरमो अनुमंडल के स्वांग और ललपनिया के पांच क्वार्टरों में बीते महीने हुई चोरी की घटना का उद्भेदन हुआ है। दोनों ही घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी यूपी के सहारनपुर में हुई है। इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता और ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर ने बताया कि 18 अगस्त की रात को स्वॉंग निवासी सुनील सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसी प्रकार 31 अगस्त की रात को ललपनिया थाना क्षेत्र के ललपनिया आवासीय कॉलोनी के बंद पांच क्वार्टर का ताला तोड़कर अपराधियों ने लाखों रुपये का जेवरात और नगदी की चोरी की थी.

पुलिस को दिए इकबालिया बयान में गिरफ्तार अपराधियों ने झारखंड,असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है। बताते चलें कि सहारनपुर जिले के नागल में शुगर मिल कॉलोनी में चोरी की बड़ी घटना के बाद पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की एक कार की पहचान की,जब पुलिस ने उस कार को रोकने का प्रयास किया, तो अपराधी नहीं रुके और भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोली भी चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद पांचों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है l