#Kamalnath मैं राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं : कमलनाथ

कमलनाथ ने प्रेस कान्फ्रेंस के आखिरी में कहा कि मैं गवर्नर से मिल कर इस्तीफा देने जा रहा हूं. दरअसल, कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज बहुमत साबित करने को कहा था. लेकिन, जरूरी संख्या नहीं होने के कारण उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया. उन्होंने आज एक बजे का वक्त गवर्नर लालजी टंडन से मांगा है. वे उसने मिल कर इस्तीफा सौंपेंगे. कमलनाथ के मित्र दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु जाकर नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. कमलनाथ सरकार का संकट ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद शुरू हुआ. उनके समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों ने इसके बाद कमलनाथ का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया, जिसमें छह मंत्री भी थे.

उन्होंने कहा कि 22 विधायकों को बंधक बनाया गया. उन्होंने कहा कि हमने दो लाख किसानों का कर्ज माफ किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में राज्य मेे माफिया राज था.
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी सौदे की राजनीति नहीं की.