Saraikela News: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 70 बाइक बरामद
पुलिस ने गिरोह के 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा चलाये गए ऑपरेशन के दौरान गिरोह के 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चरों अपराधियों में दो रांची, एक खूंटी और एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है. चारों अपराधियों में दो रांची, एक खूंटी और एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है.
सरायकेला-खरसावां: जिला पुलिस ने अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक बड़े ऑपरेशन के तहत पुलिस ने विभिन्न जिलों से चुराई गई 70 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस द्वारा चलाये गए ऑपरेशन के दौरान गिरोह के 4 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों अपराधियों में दो रांची, एक खूंटी और एक सरायकेला-खरसावां जिले का रहने वाला है.
दरअसल, सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि तमाड़ थाना क्षेत्र के कुछ चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चुराने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा छापेमारी के क्रम में पुलिस ने शंकर मांझी और भूषण मछुआ को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सरायकेला-खरसावां सहित रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पिछले कुछ वर्षों में 100 से अधिक मोटरसाइकिलें चुराई थीं. पुलिस द्वारा कुल 70 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है, जिनमें से 39 मोटरसाइकिलें छापामारी के दौरान जब्त की गईं.
बताया गया कि इस अभियान के तहत अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों में कुल 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे इन चोरी की मोटरसाइकिलों को शिव मुंडा और मंगल मुंडा को बेचते थे, जो उन्हें ग्रामीण इलाकों में बेचने के लिए इन मोटरसाइकिलों का कागजात बाद में देने का वादा करते थे. इस जानकारी के आधार पर शिव मुंडा और मंगल मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके घरों से 30 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की.
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण
- शंकर मांझी उर्फ संदीप (रायडीह मोड, तमाड़, रांची)
- भूषण मछुआ (रायडीह मोड, तमाड़, रांची)
- शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा (जोज़ोहातू, कुचाई, सरायकेला)
- मंगल मुंडा (बडानी, अड़की, खूंटी)